profilePicture

कॉलेज-2 व डाबरग्राम-2 फीडर में पांच घंटे नहीं रहेगी बिजली

देवघर : आरएपी-डीआरपी योजनांतर्गत चल रहे अंडरग्राउंड केबलिंग वर्क के कारण शुक्रवार को 11 केवी कॉलेज दो नंबर फीडर व डाबरग्राम दो नंबर फीडर इलाके में अंडरग्राउंड केबलिंग वर्क होना है. इस दौरान उक्त दोनों इलाके में बिजली पांच घंटे आंशिक रूप से प्रभावित रहेगी. शटडाउन लेकर कॉलेज दो नंबर इलाके के अंतर्गत रानीकोठी, विलियम्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2018 5:54 AM
देवघर : आरएपी-डीआरपी योजनांतर्गत चल रहे अंडरग्राउंड केबलिंग वर्क के कारण शुक्रवार को 11 केवी कॉलेज दो नंबर फीडर व डाबरग्राम दो नंबर फीडर इलाके में अंडरग्राउंड केबलिंग वर्क होना है. इस दौरान उक्त दोनों इलाके में बिजली पांच घंटे आंशिक रूप से प्रभावित रहेगी.
शटडाउन लेकर कॉलेज दो नंबर इलाके के अंतर्गत रानीकोठी, विलियम्स टाउन, आरके मिशन विद्यापीठ, रानीकोठी, कृष्णापुरी मुहल्ला में अौर डाबरग्राम दो नंबर फीडर अंतर्गत बाजला चौक, करनीबाग, बंपास टाउन, बावनबीघा आदि इलाके में दिन के 11 बजे से शाम चार बजे (पांच घंटे) तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. यह जानकारी विद्युत जेई रामसुंदर राम ने दी.
जसीडीह में आज पांच घंटे गुल रहेगी बिजली
देवघर. जसीडीह विद्युत विभाग की ओर से शुक्रवार को मरम्मत कार्य के कारण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. सहायक विद्युत अभियंता अमित कुमार भगत ने बताया कि शुक्रवार को जसीडीह इंडस्ट्रियल एरिया में सड़क चौड़ीकरण के लिए पोल शिफ्टिंग का कार्य किया जायेगा. इसके कारण पतारडीह फीडर, इंडस्ट्रियल एरिया फीडर व बिड़ला फीडर के इलाकों में दिन के 12 बजे से शाम पांच बजे तक पांच घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.

Next Article

Exit mobile version