Jharkhand : शिवगंगा में मिला स्कूल से लापता बच्चे का शव

देवघर : देवघर नगर थाना क्षेत्र के रामपुर मुहल्लाके एक 14 वर्षीय बच्चे का शव शिवगंगा में मिला है. बच्चे का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतककी पहचान रिशु के रूप में हुई है. रिशु गुरुवार से ही स्कूल से लापता था. काफी खोजबीन के बाद भी वह नहीं मिला. शुक्रवार की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2018 12:53 PM

देवघर : देवघर नगर थाना क्षेत्र के रामपुर मुहल्लाके एक 14 वर्षीय बच्चे का शव शिवगंगा में मिला है. बच्चे का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतककी पहचान रिशु के रूप में हुई है.

रिशु गुरुवार से ही स्कूल से लापता था. काफी खोजबीन के बाद भी वह नहीं मिला. शुक्रवार की सुबह उसका शव शिवगंगा में तैरता मिला.

इसकी सूचना मिलते ही परिजनवहांपहुंचे. उनका रो-रोकर बुरा हाल है.

जानकारी के मुताबिक, रिशु को उसकी मां गुरुवार को स्कूल तक छोड़कर गयी थी. छुट्टी के समय वह स्कूल में नहीं मिला.इसके बाद उसकी खोजबीन शुरू की गयी. रात तक उसकी कोई खोज-खबर नहीं मिली.

शुक्रवार सुबह पता चला कि शिवगंगा में एक बच्चे का शव मिला है. लोग वहां पहुंचे, तो देखा कि शव का रिशु का ही है.

मंदिर थाना की पुलिस शिवगंगा पहुंची और लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version