profilePicture

आजाद परिहस्त हत्याकांड का आरोपित है आशीष

देवघर: आजाद परिहस्त हत्याकांड के आरोपित आशीष मिश्र से दूसरे दिन भी रिमांड अवधि में पूछताछ हुई. पूछताछ में उसने पुलिस के सामने जुर्म स्वीकार किया है. वहीं कुछ अहम जानकारियां भी दी है. प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2014 4:08 AM

देवघर: आजाद परिहस्त हत्याकांड के आरोपित आशीष मिश्र से दूसरे दिन भी रिमांड अवधि में पूछताछ हुई. पूछताछ में उसने पुलिस के सामने जुर्म स्वीकार किया है. वहीं कुछ अहम जानकारियां भी दी है.

इस मामले में पुलिस कुछ बताने से इनकार कर रही है. बताते चलें कि पहली मई को अवंतिका गली में आजाद की चाकू गोद-गोद कर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में मृतक के चाचा लक्ष्मी नारायण परिहस्त ने पांच नामजद के खिलाफ नगर थाने में कांड संख्या 236/14 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी थी. मामले में ऑटो संघ के कन्हैया झा सहित ऋषभ केसरी, विजय मठपति, आशीष मिश्र व आशीष मिश्र को आरोपित बनाया गया था. कांड के तीन आरोपितों ने कोर्ट में सरेंडर किया था. वहीं दो के खिलाफ कोर्ट से कुर्की वारंट निर्गत हुआ था. इसके बाद कन्हैया ने एसडीपीओ के पास पहुंच कर गिरफ्तारी दी थी. वहीं आरोपित आशीष के घर पुलिस ने कुर्की जब्ती भी की थी.

संग्रामलोढ़िया के युवक से नहीं हो सकी पूछताछ : आजाद परिहस्त हत्याकांड में संग्रामलोढ़िया के एक युवक का नाम आया था. घटना के पूर्व हुई मारपीट में उसका सिर फट गया था. उसके सिर पर टांका भी लगा था. पुलिस ने उसकी पहचान कर ली है. उसके घर तक पुलिस पहुंची भी थी. बावजूद अब तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी. पुलिस सूत्रों की मानें तो उसे लाकर पूछताछ की गयी तो मामले से परदा हट सकता है.

Next Article

Exit mobile version