बीएन झा पथ पर पेवर लगाने का काम धीमा
देवघर: श्रावणी मेला में कांवरियों का मुख्य मार्ग पंडित बीएन झा पथ पर इन दिनों कांवरियों के पैदल चलने के लिए पेवर लगाया जा रहा है. कांवरिये सड़क के किनारे पेवर पर पैदल चलेंगे. लेकिन श्रावणी मेला शुरू होने से पहले कार्य पूर्ण होने की संभावना नहीं दिख रही है. पेवर लगाने का कार्य काफी […]
देवघर: श्रावणी मेला में कांवरियों का मुख्य मार्ग पंडित बीएन झा पथ पर इन दिनों कांवरियों के पैदल चलने के लिए पेवर लगाया जा रहा है. कांवरिये सड़क के किनारे पेवर पर पैदल चलेंगे. लेकिन श्रावणी मेला शुरू होने से पहले कार्य पूर्ण होने की संभावना नहीं दिख रही है.
पेवर लगाने का कार्य काफी धीमा है. नगर निगम से करीब 96 लाख की लागत से पेवर का कार्य दो कार्यकारी एजेंसी को दिया गया है. इसमें एक एजेंसी ने 90 फीसदी तो कार्य पूर्ण की दूसरी एजेंसी का कार्य 50 फीसदी से भी कम है. अभी भी कई जगह पेवर के लिए सड़क के किनारे खुदाई तक नहीं की गयी है.
जहां पेवर के लिए स्ट्रर निर्माण किया ज चुका है, वहां कई रंगीन प्लेट नहीं बिछाया गया है. बीएन झा पथ के प्रवेश मार्ग में ही कुछ हिस्से में रंगीन प्लेट लगाया गया है. जबकि कई जगह खुदाई कर मिट्टी सड़क पर छोड़ दिया गया है. इससे आवागमन भी प्रभावित है. श्रवणी मेला से पहले पेवर पूरी तरह तैयार करना नगर निगम के लिए चुनौती बनी हुई है. मुख्य मार्ग होने के कारण प्रति दिन लाखों कांवरिये इस रास्ते से गुजरते हैं. अब निगम को 33 दिनों में बीएन झा पथ पर पेवर लगाने का कार्य पूर्ण करना है.