पारा शिक्षक ने किया छात्रा के साथ यौन शोषण

शिकारीपाड़ा: शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के कौवामहल बेनागड़िया के प्राथमिक विद्यालय के एक पारा शिक्षक द्वारा चौथी कक्षा की छात्रा के साथ यौन शोषण का मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता मीता कुमारी (काल्पनिक नाम) ने मामले में पारा शिक्षक अल्फ्रेड किस्कू के खिलाफ शिकायत की है कि शिक्षक ने 3, 4 व 5 जून को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2014 4:09 AM

शिकारीपाड़ा: शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के कौवामहल बेनागड़िया के प्राथमिक विद्यालय के एक पारा शिक्षक द्वारा चौथी कक्षा की छात्रा के साथ यौन शोषण का मामला प्रकाश में आया है.

पीड़िता मीता कुमारी (काल्पनिक नाम) ने मामले में पारा शिक्षक अल्फ्रेड किस्कू के खिलाफ शिकायत की है कि शिक्षक ने 3, 4 व 5 जून को कक्षा में उसे अपनी गोद में बिठाकर उसके शरीर के विभिन्न हिस्सों में आपत्तिजनक ढंग से तथा बुरी नीयत से स्पर्श किया. आरोपों के मुताबिक, 6 जून को उसके साथ दुराचार करने का प्रयास किया.

पारा शिक्षक की इस गंदी व ईल हरकत का अहसास होते ही उसने पूरी घटना की जानकारी अपनी मां को दी. मां ने लोक लाज आदि की दुहाई देकर चुप रहने को कहा. पीड़िता के पिता ने अगल-बगल गांव समाज में जानकारी देते हुए थाना में सूचना देने का निर्णय लिया. थाना में शिक्षक के विरुद्ध बाल सुरक्षा अधिनियम के धारा 6 के तहत मामला दर्ज किया गया. पुलिस नें आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है तथा पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल दुमका भेज दिया है.

Next Article

Exit mobile version