देवघर : माओवादियों का प्रतिवाद सप्ताह शुरू, रेल पुलिस अलर्ट
देवघर : नक्सली संगठन छह से 11 अक्तूबर तक प्रतिवाद सप्ताह मना रहा है. इसे लेकर रेल प्रशासन की ओर से आरपीएफ व जीआरपी को हाइ अलर्ट किया गया है. साथ ही रेल पुलिस की ओर से कड़ी निगरानी रखी जा रही है. पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में नक्सली संगठन की ओर प्रतिवाद सप्ताह मनाने […]
देवघर : नक्सली संगठन छह से 11 अक्तूबर तक प्रतिवाद सप्ताह मना रहा है. इसे लेकर रेल प्रशासन की ओर से आरपीएफ व जीआरपी को हाइ अलर्ट किया गया है. साथ ही रेल पुलिस की ओर से कड़ी निगरानी रखी जा रही है. पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में नक्सली संगठन की ओर प्रतिवाद सप्ताह मनाने का आह्वान किया है.
इस सप्ताह के दौरान नक्सल प्रभावित क्षेत्र को जिला प्रशासन व रेल प्रशासन की ओर से हाइ अलर्ट जारी कर विशेष चौकसी बरतने को कहा गया है, ताकि किसी प्रकार की घटना काे अंजाम देने से पहले रोका जा सके. जानकारी के अनुसार, रेलवे ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है नक्सली रेलवे संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचा सके, इसलिए रेलवे को अलर्ट किया गया है.
जसीडीह आरपीएफ इंस्पेक्टर अमिताभ रंजन ने बताया कि प्रतिवाद सप्ताह की घोषणा के बाद अतिरिक्त आरपीएफ व आरपीएसएफ जवानों की तैनाती की गयी है, ताकि घटनाओं को रोका जा सके. उन्होंने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर स्टेशनों व ट्रेनों में विशेष जांच की जा रही है. संदिग्ध लोगों की जांच-पड़ताल भी की जा रही है.