देवघर : जसीडीह स्टेशन पर एस्केलेटर व रैंप के साथ बनेगी लिफ्ट
16-17 करोड़ की लागत से कराया जा रहा निर्माण कार्य सावन के बाद दोबारा शुरू किया गया निर्माण कार्य देवघर : जसीडीह स्टेशन को महानगरों के तर्ज पर सुविधा व सौंदर्यीकरण से लैस करने को लेकर निर्माण कार्य चल रहा है. स्टेशन का रिनोवेशन सहित और भी अन्य तरह के कंट्रक्शन किये जा रहे हैं. […]
16-17 करोड़ की लागत से कराया जा रहा निर्माण कार्य
सावन के बाद दोबारा शुरू किया गया निर्माण कार्य
देवघर : जसीडीह स्टेशन को महानगरों के तर्ज पर सुविधा व सौंदर्यीकरण से लैस करने को लेकर निर्माण कार्य चल रहा है. स्टेशन का रिनोवेशन सहित और भी अन्य तरह के कंट्रक्शन किये जा रहे हैं. इसके लिए सांसद डॉ निशिकांत दूबे व रेल प्रशासन प्रयासरत है. जसीडीह स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए तीन महीने पहले ही ऊपरी पैदल पुल(रैंप) के निर्माण कार्य की शुरुआत हुई, लेकिन श्रावणी मेला को लेकर इससे बंद करा दिया गया था. मेला समाप्त हो जाने के बाद दोबारा निर्माण किया जा रहा है.
जिससे देश-विदेश से देव भूमि को आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी नहीं हो. इसके लिए दो नंबर प्लेटफार्म पर खुदाई का कार्य किया जा रहा है. जबकि एक नंबर प्लेटफार्म पर खुदाई कर पिलर की शुरुआत की जा चुकी है. जसीडीह स्टेशन पर बनाये जाने वाले ऊपरी पैदल पुल(रैंप) एस्केलेटर, व लिफ्ट को लगभग 16 से 17 करोड़ की लागत से निर्माण कराया जा रहा है. ऊपरी पैदल पुल 20 फिट चौड़ाई में है. इसके साथ एस्केलेटर व लिफ्ट भी होंगे. आसनसोल डिवीजन के अंतर्गत जसीडीह स्टेशन रेलवे की प्रतिवर्ष करोड़ों की आय है, बावजूद स्टेशन पर नि:शक्तों व सामान की ढुलाई के लिए ऊपरी पैदल पुल अबतक नहीं बनाया जा सका.
इससे दिव्यांगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. जिसे लेकर गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत के प्रयास से ऊपरी पुल के साथ स्वचालित सीढ़ी व लिफ्ट निर्माण कार्य की शुरुआत हो चुकी है. फिलहाल यह ऊपरी पैदल पुल (रैंप) का दिसंबर तक पूरा कर लिया जाना है, ताकि जनवरी से इस पूल का उपयोग यात्री कर सके. इसके साथ ही एस्केलेटर व लिफ्ट का कार्य पूरा किया जायेगा. श्रावणी मेला के पूर्व डीआरएम पीके मिश्रा ने जसीडीह स्टेशन का निरीक्षण कर कहा था कि मेला के बाद पैदल पूल निर्माण कार्य कराने से यात्रियों को परेशानी हो सकती है, इसके लिए मेला के बाद यह कार्य पूर्ण शुरू किया जायेगा.
बतातें चले की जसीडीह स्टेशन पर सेकेंड इंट्री का भी कार्य जल्द ही शुरू किया जायेगा. इसके लिए रेल प्रशासन की ओर से जिला प्रशासन को पत्र लिखकर जमीन के लिए एनओसी की मांग की है. एनओसी मिलने के बाद जमीन अधिग्रहण कार्य किया जायेगा. इसके बाद सेकेंड इंट्री के कार्य शुरुआत होगी. जिससे यात्रियों को सुविधा मिल सके.
कहते है सांसद
जसीडीह स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए ऊपरी पैदल पुल (रैंप) बनाये जाने का कार्य की शुरुआत हो गयी है. रैंप के साथ ही एस्केलेटर व लिफ्ट रहेगा. ताकि यात्रियों को सुविधा मिल सके. यह निर्माण कार्य करीब 16 से 17 करोड़ की लागत से किया जायेगा.
डॉ निशिकांत दुबे, सांसद