देवघर : नहीं खुला शीघ्रदर्शनम काउंटर
देवघर : मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद भी बाबा मंदिर में शीघ्रदर्शनम का काउंटर शनिवार को नहीं खुला. शनिवार शाम तक जिला मुख्यालय से शीघ्रदर्शनम से संबंधित कोई पत्र मंदिर में नहीं आया. इससे तीर्थपुरोहितों असमंजस में रहे तथा उनमें नाराजगी देखी गयी. सुबह से शाम तक आपस में शीघ्रदर्शनम को लेकर चर्चा होती रही. […]
देवघर : मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद भी बाबा मंदिर में शीघ्रदर्शनम का काउंटर शनिवार को नहीं खुला. शनिवार शाम तक जिला मुख्यालय से शीघ्रदर्शनम से संबंधित कोई पत्र मंदिर में नहीं आया. इससे तीर्थपुरोहितों असमंजस में रहे तथा उनमें नाराजगी देखी गयी. सुबह से शाम तक आपस में शीघ्रदर्शनम को लेकर चर्चा होती रही. सभी को सुबह में खुशखबरी सुनने का इंतजार था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
लोगों ने शीघ्रदर्शनम काउंटर को बंद देखते ही वीआइपी प्रवेश द्वार को भी खुलने नहीं दिया. सुबह में सर्वप्रथम सांसद डाॅ निशिकांत दुबे पहुंचे. उनको भी मंदिर के फिल पाया से ताला खोल कर पूजा करायी गयी. इसके उपरांत आइजी रंजीत प्रसाद पहुंचे. उन्होंने भी इसी रास्ते से दर्शन-पूजा की. हालांकि शनिवार को मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या कम रही. इससे भक्तों को भी परेशानी नहीं हुई.
सभी भक्तों को मानसरोवर फुट ओवरब्रिज से ही मंदिर प्रवेश कराया गया. वहीं देर शाम प्रधान जिला जज मिथिलेश प्रसाद तथा पूर्व मंत्री कृष्णानंद झा श्रृंगार दर्शन में पहुंचे. पूजा को सफल बनाने में पंडा धर्मरक्षिणी सभा, मंदिर प्रशासन व स्थानीय भक्तों ने सराहनीय भूमिका निभायी.