देवघर : फर्जी वाउचर पर खाद व दवा के पैसे का भुगतान

सब्जी व फूलों की खेती में 25 लाख का घोटाला देवघर : उद्यान विभाग से देवघर, मोहनपुर व सोनारायठाड़ी प्रखंड में सब्जी व फूलों की खेती में 25 लाख रुपये के घोटाले में जमकर फर्जी वाउचर का इस्तेमाल हुआ है. फसलों में खाद व दवा के छिड़काव के लिए फर्जी वाउचर प्रस्तुत कर पैसे का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2018 10:12 AM
सब्जी व फूलों की खेती में 25 लाख का घोटाला
देवघर : उद्यान विभाग से देवघर, मोहनपुर व सोनारायठाड़ी प्रखंड में सब्जी व फूलों की खेती में 25 लाख रुपये के घोटाले में जमकर फर्जी वाउचर का इस्तेमाल हुआ है. फसलों में खाद व दवा के छिड़काव के लिए फर्जी वाउचर प्रस्तुत कर पैसे का भुगतान किया गया है. इसका खुलासा लक्ष्मी मार्केट स्थित खाद बीज दुकानदार संदीप खाद भंडार के पत्र से हुआ है.
जिला कृषि पदाधिकारी आरपी सिंह ने जांच के दौरान 23 अगस्त को संदीप खाद भंडार को पत्र लिखकर कहा था कि झौंसागढ़ी की संस्था साईंराम वेलफेयर सोसाइटी द्वारा गठित लाभुक समिति पोस्तवारी व माणिकपुर ने सब्जी, फूल व मसाला की खेती के लिए दवा व खाद का बिल आपके दुकान का कार्यालय में प्रस्तुत किया है, इस बिल की सत्यता की जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध करायें. संदीप खाद भंडार ने जिला कृषि पदाधिकारी को दिये जवाब में कहा है कि लाभुक समिति पोस्तवारी व माणिकपुर को उनके दुकान से किसी भी प्रकार की खाद व दवा की आपूर्ति नहीं की गयी है. समिति द्वारा प्रस्तुत बिल की छाया प्रति उनके दुकान की नहीं है.
संदीप खाद भंडार ने डीसी को भी पत्र लिखकर कर इसकी जानकारी दी है. कुल मिलाकर साईंराम वेलफेयर सोसाइटी द्वारा गठित लाभुक समिति पोस्तवारी व माणिकपुर को फर्जी वाउचर पर भुगतान किया गया. सब्जी व फूलों की खेती में गड़बड़ी की शिकायत जिप सदस्य बिरजू राउत ने लोकायुक्त से की थी.

Next Article

Exit mobile version