बाबा मंदिर के लिए होगा अतिरिक्त फोर्स

आइजी पहुंचे देवघर, कहा – मुख्यालय को भेजा जा रहा है प्रस्ताव लंबित वारंट निष्पादन को लेकर की बैठक देवघर : संताल परगना के आइजी रंजीत कुमार प्रसाद शनिवार को देवघर पहुंचे. एसपी सहित पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. पत्रकारों से बातचीत में आइजी ने कहा कि आने वाले समय में बाबा मंदिर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2018 10:12 AM
आइजी पहुंचे देवघर, कहा – मुख्यालय को भेजा जा रहा है प्रस्ताव
लंबित वारंट निष्पादन को लेकर की बैठक
देवघर : संताल परगना के आइजी रंजीत कुमार प्रसाद शनिवार को देवघर पहुंचे. एसपी सहित पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. पत्रकारों से बातचीत में आइजी ने कहा कि आने वाले समय में बाबा मंदिर थाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल होगा, जो सावन-भादो मेले सहित अन्य दिनों में मंदिर व्यवस्था व आसपास की ट्रैफिक व्यवस्था संभालेंगे. इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर मुख्यालय को भेजा जा रहा है.
बाबा मंदिर थाने के लिए अलग बल की स्वीकृति हो जाने से जिला पुलिस को समस्या नहीं होगी. जिला पुलिस विधि-व्यवस्था की ड्यूटी करेगी. इससे मंदिर की व्यवस्था संचालन में भी सहूलियत होगी. आइजी ने कहा कि श्रावणी व भादो मेला 2018 अच्छी तरह से निबट गया. किसी तरह की छोटी-बड़ी घटनाएं नहीं हुई.
इसके लिए एसपी नरेंद्र कुमार सिंह सहित उनकी पूरी टीम धन्यवाद के पात्र हैं. उन्होंने कहा कि सभी अनुमंडल व जिलों में वारंटियों, स्थायी वारंटियों की धर-पकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसके लिए 30 अक्तूबर तक का समय निर्धारित है.
15 अक्तूबर को समीक्षा बैठक कर जानकारी ली जायेगी. बैठक में एसपी के अलावा मधुपुर एसडीपीओ ललन ठाकुर, सारठ एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह, मुख्यालय डीएसपी राजकिशोर, सभी इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी, विशेष शाखा व सीआइडी के अधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version