मां भगवती की आराधना की तैयारी में जुटे भक्त

सारवां : प्रखंड क्षेत्र के आस्था का स्थल विशनपुर गहवर में चार सौ साल से जमींदार खानदान की ओर से मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की जा रही है. इस संबंध में जमींदार डेगनारायण सिंह, राजेश कुमार सिंह, अमरेंद्र सिंह बताते हैं कि उनके पूर्वज प्रतापी जमींदार मर्दन सिंह के द्वारा मां को बाबा मंदिर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2018 6:25 AM
सारवां : प्रखंड क्षेत्र के आस्था का स्थल विशनपुर गहवर में चार सौ साल से जमींदार खानदान की ओर से मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की जा रही है. इस संबंध में जमींदार डेगनारायण सिंह, राजेश कुमार सिंह, अमरेंद्र सिंह बताते हैं कि उनके पूर्वज प्रतापी जमींदार मर्दन सिंह के द्वारा मां को बाबा मंदिर के भीतरखंड से लाया गया था.
उन्हें विशनपुर गढ़ में स्थापित करना था लेकिन मां ने रात्रि विश्राम के समय स्वप्न दिया कि मुझे कदय नदी किनारे विशनपुर में इसी जगह स्थापित करें. कहते हैं कि मर्दन सिंह मां दुर्गा के अनन्य उपासक थे़ वो नवरात्रि के समय नो दिन गड्ढे में रह मां दुर्गा की उपासना करते थे़ इसके बाद विजयादशमी को वे बाहर आकर मां को विदा करते थे.
आज भी जमींदार के वंशजों के द्वारा मां की पूजा की जाती है. इस अवसर पर उक्त स्थल पर महाअष्टमी के दिन यहां क्षेत्र से आस्था का जनसैलाब अहले तीन बजे सुबह से ही उमड़ पड़ती है जो दोपहर बाद तक दंड देकर मां से मनौती की मांग करने व डालिया चढ़ाने के बाद संपन्न होती है. मान्यता है कि इस दरबार में आने वाले कभी खाली हाथ नहीं लौटते हैं. सालभर में उन लोगों की मुरादें पूरी हो जाती है. नवमी व दशमी के दिन मेले का आयोजन किया जाता है.
1979 से हो रही पूजा
देवीपुर. प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत भोजपुर में 1979 से लगातार दुर्गा पूजा होती आ रही है. पूजा समिति के अध्यक्ष उमेश शर्मा ने बताया कि भोजपुर में दुर्गा पूजा स्व दिनेश्वर प्रसाद सिंह, राधे रमानी, श्यामसुंदर मिश्रा के अलावे श्यामबदन सिंह, बाल गाेविंद वर्णवाल के सहयोग से मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गयी थी.
तब से लेकर आजत तक सबों के सहयोग से मां की पूजा बड़े ही धूमधाम से मनायी जा रही है. मां के दर्शन को दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचते हैं. इस वर्ष विजयादशमी के अवसर पर भोजपुर में सांस्कृतिक कार्यक्रम आॅरकेस्ट्रा का आयोजन किया जायेगा. जिसमें समय-समय पर महिषासुर मर्दिनी की झांकी भी दिखाई जायेगी. यह जानकारी पूजा समिति के अध्यक्ष उमेश शर्मा, उपाध्यक्ष एतवारी रमानी, सचिव अनिल शर्मा, कोषाध्यक्ष मुकेश चौधरी ने दी.

Next Article

Exit mobile version