Loading election data...

कलश स्थापन के साथ शारदीय नवरात्र शुरू, प्रथम दिवस मां शैलपुत्री की हुई आराधना

सारवां : शक्ति की आराधना का महान पर्व शारदीय नवरात्र का शुभारंभ आश्विन माह के शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि को मां शैलपुत्री की आराधना के साथ बुधवार को आरंभ हुआ. नवरात्रि को लेकर देवी मंदिरों रंग-रोगन किया गया. मौके पर वैदिक पंडितों की देखरेख में विधि-विधान पूर्वक कलश स्थापित की गयी.मां शैलपुत्री की आराधना के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2018 7:42 AM
सारवां : शक्ति की आराधना का महान पर्व शारदीय नवरात्र का शुभारंभ आश्विन माह के शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि को मां शैलपुत्री की आराधना के साथ बुधवार को आरंभ हुआ. नवरात्रि को लेकर देवी मंदिरों रंग-रोगन किया गया. मौके पर वैदिक पंडितों की देखरेख में विधि-विधान पूर्वक कलश स्थापित की गयी.मां शैलपुत्री की आराधना के साथ मंदिरों में पंडितों द्वारा चंडी पाठ से माहौल भक्तिमय हो गया.
इस अवसर पर विशनपुर ऐतिहासिक गहवर में पंडित जयनाथ पांडे, गढ़ के राजेश कुमार सिंह ने कलश स्थापित की. वहीं, वनवरियो एस्टेट मंदिर में गौतम नारायण सिंह व पंडित नागो पांडे, लखोरिया मंदिर में रामकिशोर देव, भैया मंडा लखोरिया में संजय कुमार, मनीष कुमार, सार्वजनिक वैष्णवी दुर्गा मंदिर सारवां में पंडित महेश्वर झा, पंडित अजय झा, पंडित हृदय झा, संजय राय, बधनी दुर्गा मंदिर में संजय सिंह के अलावा भैयाडीह गिधंडा, डुमरिया दुर्गा मंदिर में धूमधाम से ढोल-बाजे के साथ कलश स्थापित हुई.
वहीं अपने-अपने घरों में कलश स्थापित कर श्रद्धालु मां भक्ति में लीन रहे. मान्यता है कि नवरात्र व्रत से श्री व समृद्धि प्राप्त होती है व ग्रह का कोप शांत होता है. नवरात्र के दौरान पूजा व आराधना करने वालों को मां मनोवांछित फल प्रदान करती है.
मधुपुर के देवी मंदिरों में जुटी रही भीड़
मधुपुर : या देवी सर्वभूतेषु…. के पवित्र वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शहर के विभिन्न दुर्गा मंदिरों में पुरोहितों द्वारा पूरे विधि-विधान के साथ कलश स्थापन किया गया. इसके साथ ही शारदीय नवरात्र प्रारंभ हो गया. नवरात्र के प्रथम दिन शैलपुत्री दुर्गा की अाराधना की गयी. नवरात्र को लेकर शहर समेत ग्रामीण इलाकों में भक्ति का माहौल है. इस अवसर पर शहर के थाना मोड़ स्थित श्रीश्री सिद्धेश्वरी दुर्गा मंदिर, गांधी चौक स्थित पुरानी धर्मशाला पूजा समिति, हटिया दुर्गा मंदिर, पुल पार दुर्गा मंदिर, पथलचपटी दुर्गा मंदिर, खलासी मोहल्ला, कालीपुर टाउन, डंगालपाड़ा, लालगढ़, शेखपुरा, भेड़वा, गडिया, साप्तर, मिसरना, पाथरोल आदि दुर्गा मंदिर के अलावे ग्रामीण क्षेत्र के दुर्गा मंदिरों में भी कलश स्थापन किया गया. मंदिरों में पूजा-अर्चना को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही.
कुकराहा व तलझारी के मंदिर में कृषि मंत्री ने की पूजा
चितरा. थाना क्षेत्र के कुकराहा व तलझारी दुर्गा मंदिर में बुधवार को कलश स्थापना के मौके पर सूबे के कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की जनता के लिए सुख, समृद्धि व शांति की कामना की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार के कार्यालय में झारखंड के सभी जिलों का द्रुतगति से विकास हो रहा है. आगे भी सारठ विधानसभा समेत पूरे सूबे का सर्वागिण विकास होता रहेगा.
विधि विधान पूर्वक किया गया कलश स्थापन
मारगोमुंडा. प्रखंड के विभिन्न दुर्गा मंदिरों में पुरोहितों द्वारा विधि-विधान पूर्वक कलश स्थापन किया गया. इसके साथ ही शारदीय नवरात्र प्रारंभ हो गया. लोगों ने नवरात्र को लेकर मंदिर में पूजा-अर्चना की. मारगोमुंडा, बिरसिंडी, नौनियाद, खमरबाद, परसिया, महजोरी, फागो, लहरजोरी, छातापाथर, पट्टाजोरी, केंदुवाटांड़, अर्जुनपुर आदि गांव के दुर्गा मंदिरों में धूमधाम से नवरात्र के अवसर पर भक्तों ने पूजा-अर्चना किया.

Next Article

Exit mobile version