25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जज के बॉडीगार्ड के सर्विस रिवॉल्वर से चली गोली, कोर्ट कैंपस में अफरातफरी

देवघर : कचहरी परिसर में दोपहर तकरीबन दो बजे एडीजे-टू के अंगरक्षक जुल्फिकार अंसारी के सर्विस रिवॉल्वर से गोली चल गयी. इससे उनका अंगरक्षक जख्मी हो गया. उधर, गोली की आवाज सुन कचहरी परिसर में अफरातफरी का माहौल बन गया. घटना में जवान के बायें जांघ में गोली फंस गयी. घटना की जानकारी मिलते ही […]

देवघर : कचहरी परिसर में दोपहर तकरीबन दो बजे एडीजे-टू के अंगरक्षक जुल्फिकार अंसारी के सर्विस रिवॉल्वर से गोली चल गयी. इससे उनका अंगरक्षक जख्मी हो गया. उधर, गोली की आवाज सुन कचहरी परिसर में अफरातफरी का माहौल बन गया. घटना में जवान के बायें जांघ में गोली फंस गयी. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस पहुंची. नगर पुलिस ने जख्मी को सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सक डॉ कुमार अनिकेत, डीएलओ रंजन कुमार ने फौरन प्राथमिक उपचार किया.
जवान के पैर का एक्सरे करने के बाद पता चला कि जांघ के ऊपरी हिस्से में 9 एमएम की गोली फंसी रह गयी. नतीजा जवान के जांघ का सीमर फ्रैक्चर हो गया. चिकित्सकों ने जवान के बायें जांघ पर कच्चा पलास्टर चढ़ाने के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया. इस बीच एसडीपीअो विकास चंद्र श्रीवास्तव, नगर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर विनोद कुमार, सार्जेंट राकेश कुमार झा, पुलिस मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारी मुकेश मिश्रा, एसके सिंह सहित अन्य अस्पताल पहुंचे.
चिकित्सक से पूरी बातों को समझने के बाद एंबुलेंस 108 से रिम्स रांची के लिए रवाना किया. जख्मी जवान के साथ उनका छोटा भाई सद्दाम, पुलिस मेंस एसोसिएशन के पदादिकारी व देवघर जिले के दो जवान तथा एक कंपाउंडर रांची के लिए रवाना हुये.
कैसे चली गोली : मिली जानकारी के अनुसार कचहरी परिसर में एडीजे-टू का अंगरक्षक अपने पिस्टल को अपनी जांघ पर रख उसे साफ कर रहा था. इतने में गोली चल गयी जो उसके जांघ में सीधे जाकर फंस गयी. मौके पर मौजूद अन्य पुलिस कर्मी व जवानों ने नगर पुलिस को सूचना दी व मदद के लिये सदर अस्पताल पहुंचाया.
दुमका के दुधानी का रहने वाला : जख्मी जवान जुलकार अंसारी दुमका शहर के दुधानी के समीप का रहने वाला बताया जाता है. फिलहाल वह देवघर जिला बल के रूप में पदास्थापित है अौर यहां वो देवघर के एडीजे-टू के अंगरक्षक के तौर पर डयूटी पर था.
  • जांघ में फंसी है 9 एमएम की गोली, रेफर
  • घायल जवान को अस्पताल पहुंचाया
  • जख्म गहरा है, गोली को नहीं निकाला जा सका
  • चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद से किया रिम्स रेफर
दुमका का रहनेवाला है जुल्फिकार
गोली काफी नजदीक से चलने के कारण घाव गहरा है गोली जांघ के ऊपर फंस गयी है. लेकिन खतरे की बात नहीं है. स्थिति स्थिर है. जवान की स्थिति को देखते हुए व गोली निकालने के साथ बेहतर इलाज के रिम्स रेफर किया गया है.
-डॉ रंजन कुमार सिन्हा, डीएलअो
दुर्घटनावश जवान की ओर से आर्म्स से फायरिंग हो जाने के कारण जांघ में गोली फंस जाने से पैर का सिमर फ्रैक्चर हो गया है. घटना की जांच करायी जायेगी. फिलहाल जवान के साथ विभाग की अोर से पुलिस जवान व कंपाउंडर को रवाना किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें