13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिका वायरस को लेकर देवघर में अलर्ट जारी, राजस्थान में 22 की हो चुकी है मौत

देवघर : जिका वायरस काे लेकर देवघर स्वास्थ्य महकमा द्वारा अलर्ट जारी किया गया है. राजस्थान में जिका से 22 की मौत हो चुकी है. वहीं 32 लोग इससे प्रभावित हैं. बगल के बिहार राज्य के सीवान में भी जिका से एक की मौत हुई है. इसके बाद से ही झारखंड सरकार द्वारा अलर्ट जारी […]

देवघर : जिका वायरस काे लेकर देवघर स्वास्थ्य महकमा द्वारा अलर्ट जारी किया गया है. राजस्थान में जिका से 22 की मौत हो चुकी है. वहीं 32 लोग इससे प्रभावित हैं. बगल के बिहार राज्य के सीवान में भी जिका से एक की मौत हुई है. इसके बाद से ही झारखंड सरकार द्वारा अलर्ट जारी किया गया. जिला वीबीडी कार्यालय द्वारा जिका वायरस को लेकर जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है.
जिका से सबसे ज्यादा खतरा गर्भवती व उनके बच्चों को
इसके प्रमुख लक्षण तेज बुखार, लाल आखें, शरीर में जगह-जगह लाल चकता, तेज सिरदर्द के साथ जोड़ों व मांशपेशियों में दर्द होना बताया जाता है. प्रभावित स्थान से लौटकर आने वाले लोगों में इसके लक्षण 14 दिनों के अंदर दिखे तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. बुखार व दर्द से राहत के लिये डॉक्टर की सलाह पर दवा लें और लगातार संपर्क में रहें. इससे सबसे ज्यादा खतरा गर्भवती माता व उसके गर्भ में पल रहे बच्चे पर रहता है. इसके कारण मानसिक विकास पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है.
मच्छरों से बचें, आसपास रखें सफाई: जिका वायरस संक्रमित मादा एडिस मच्छरों के काटने से फैलता है. इसके लिये मच्छरों से बचना चाहिये व आसपास साफ-सफाई रखना चाहिये. सभी पुराने टायरों, बर्तनों, व्यवहार में नहीं आने वाली वस्तुओं को हटा लेना चाहिये ताकि उसमें पानी जमा नहीं रहे. पानी बर्तनों को ढंककर रखना चाहिये क्योंकि एडिस मच्छर स्वच्छ जल में पनपता है. सप्ताह में कम से कम एक बार पानी टंकी, गमलों, कूलर, फ्रीज, ट्रे, फूलदान आदि की साफ-सफाई कर सूखा लें. पूरे शरीर को ढ़कने वाले कपड़े पहनें. हमेशा मच्छरदानी के अंदर सोएं. संभव हो तो कीटनाशीयुक्त मच्छरदानी का प्रयोग करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें