profilePicture

ट्रेनों में बेतहाशा भीड़, जान जोखिम में डाल सफर करने को मजबूर लोग

देवघर : दशहरा के समय में भी रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेन शुरू नहीं की गयी है. जिस कारण दुर्गा पूजा पर दिल्ली, मुंबई समेत अन्य दूसरे शहरों से ट्रेन से घर आने वालों को काफी परेशानी हो रही है. साथ ही पूजा की छुट्टी में देवघर समेत आसपास के जिलों से अपने गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2018 6:11 AM
an image
देवघर : दशहरा के समय में भी रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेन शुरू नहीं की गयी है. जिस कारण दुर्गा पूजा पर दिल्ली, मुंबई समेत अन्य दूसरे शहरों से ट्रेन से घर आने वालों को काफी परेशानी हो रही है. साथ ही पूजा की छुट्टी में देवघर समेत आसपास के जिलों से अपने गांव जाने वालों को ट्रेनों में सीट नहीं मिल पा रही है.
ट्रेनों में बेतहाशा भीड़ है व यात्री जान जोखिम में डालकर जैसे तैसे सफर करने को मजबूर हैं. स्पेशल ट्रेन नहीं चलाने के कारण जो भी ट्रेन गुजर रही है, उसमें सवार होने के लिए यात्री टूट पड़ते हैं. परिवार के साथ घर जाने वालों के लिए तो पूरा सफर तकलीफदेह साबित हो रहा है. छोटे-छोटे बच्चों, महिलाओं व बुजुर्गों की मुश्किलें बढ़ गयी है.
जिनकी सीट आरक्षित है, उन्हें भी ट्रेन में सिकुड़कर जाना पड़ रहा है.लेकिन, अपनों से मिलने की छटपटाहट व ट्रेनों में भीड़ के बावजूद इस प्रकार सफर करना उनकी भी मजबूरी बयां करता है. हालांकि, यह मजबूरी उनके लिए कितनी खतरनाक साबित हो सकती है इसका उन्हें अंदाजा नहीं है.
लंबी दूरी से आने वाली ट्रेन पूर्वा सुपरफास्ट, हिमगिरि, कुंभ, अनन्या सुपरफास्ट, अमृतसर- हावड़ा, दुरंतो, पाटली, दानापुर- टाटा समेत दर्जनों ट्रेनों में दुर्गा पूजा को लेकर भीड़ चल रही है.
शौचालय व पायदान पर बैठकर सफर कर रहे यात्री
यात्री ट्रेन के, शौचालय, दरवाजे पर लटक कर, पायदान पर बैठ कर तथा ट्रेनों की बोगियों को जोड़ने वाले स्थान पर यात्रा करते देखा जा सकता है. हल्की सी चूक भी यात्रियों के लिए पर्व त्योहार की खुशी मातम में बदल सकती है. रेलवे की ओर से स्टेशनों पर जागरूकता के लिए बोर्ड, जागरूकता संदेश के अलावा पुलिस की ओर से समझाया भी जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version