दीवाली व छठ को लेकर चलेगी 21 जोड़ी स्पेशल ट्रेन, ट्रेनों में बेतहाशा भीड़ की खबर के बाद जागा रेलवे
देवघर : दशहरा में स्पेशल ट्रेन नहीं चलने के कारण आम दिनों में चलने वाली ट्रेनों में भीड़ की खबर के बाद आखिरकार रेलवे सजग हुआ. रेलवे ने दीवाली व छठ समेत पूजा को 21 जोड़ी ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया है. जिसमें 11 जोड़ी ट्रेन को पूर्व रेलवे कोलकाता जोन से चलाने का […]
देवघर : दशहरा में स्पेशल ट्रेन नहीं चलने के कारण आम दिनों में चलने वाली ट्रेनों में भीड़ की खबर के बाद आखिरकार रेलवे सजग हुआ. रेलवे ने दीवाली व छठ समेत पूजा को 21 जोड़ी ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया है. जिसमें 11 जोड़ी ट्रेन को पूर्व रेलवे कोलकाता जोन से चलाने का निर्णय लिया गया है.
यह जानकारी आसनसोल डिवीजन के पीआरओ राहुल रंजन ने दी. उन्होंने बताया कि पूजा के दौरान ट्रेनों में काफी अधिक भीड़ हो जाती है, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी होती है. इस परेशानी को दूर करने के लिए रेल प्रशासन ने स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय किया है. ताकि यात्रियों को परेशानी नहीं हो सके. यह ट्रेन चलेगी : 04001 भागलपुर- आनंद विहार स्पेशल ट्रेन 19 अक्तूबर से 16 नवंबर तक हर शुक्रवार को भागलपुर को 17.30 से चलेगी तथा दूसरे दिन 14.10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.
वहीं 04002 आनंद विहार- भागलपुर स्पेशल ट्रेन आनंद विहार से 18 अक्तूबर से 15 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को 16.55 बजे खुलेगी तथा दूसरे दिन 11:00 भागलपुर पहुंचेगी. यह ट्रेन पांच जोड़ी चलेगी. 03135 कोलकाता-छपरा स्पेशल ट्रेन 22 अक्तूबर से 20 नवंबर तक हर सोमवार को 20:05 कोलकाता से खुलेगी. दूसरे दिन 22:10 छपरा पहुंचेगी.
वहीं 03136 छपरा- आसनसोल स्पेशल ट्रेन मंगलवार को छपरा 12:55 बजे खुलेगी जो दूसरे दिन 23:10 कोलकाता पहुंचेगी. यह पांच ट्रेन पांच फेरा लगायेगी. 03427 मालदा-हरिद्वार स्पेशल ट्रेन 22 अक्तूबर से 19 नवंबर तक चलेगी जो प्रत्येक सोमवार को मालदा स्टेशन से 22:10 तथा दूसरे दिन 13:50 हरिद्वार पहुंचेगी. मंगलवार को 03428 हरिद्वार- मालदा स्पेशल ट्रेन हरिद्वार से 16:05 बजे खुलेगी. 02263 सियालदाह- अजमेर साप्ताहिक एसी ट्रेन जो स्पेशल 20 ओर 22 नवंबर को चलेगी यह ट्रेन मंगलवार सियालदाह से 18:30 बजे खुलेगी.
22:05 बजे अजमेर पहुंचेगा. तथा 02264 अजमेर- सियालदह साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन गुरुवार को अजमेर को 08:11बजे खुलेगी जो दूसरे दिन 07:25 बजे सियालदह पहुंचे, यह ट्रेन तीन फेरा ही लगायेगी. 03165 सियालदाह- आनंद विहार साप्ताहिक एसी स्पेशल 17 व 18 नवंबर को सियालदह से 12:55 बजे खुलेगी जो अगले दिन 13:55 बजे आनंद विहार पहुंचे. वहीं 03166 आंनद विहार- सियालदह स्पेशल ट्रेन रविवार को आनंद विहार से 04:11 खुलेगी. जो दूसरे दिन 18:35 बजे सियालदह पहुंचे. यह ट्रेन तीन फेरा ही लगायेगी.