profilePicture

आसनसोल डिवीजन के सात स्टेशनों पर बनेगा फूट ओवर ब्रिज

देवघर : आसनसोल डिवीजन क्षेत्र के मदनकट्टा हाल्ट से सिमुलतला स्टेशन तक कई हॉल्ट व स्टेशन पर रेलवे की ओर विकास कार्य किया जाना है. इसके लिए रेल प्रशासन की ओर से मंजूरी मिल चूकी है. मदनकट्टा स्टेशन से सिमुलतला स्टेशन तक बीच छह हॉल्ट व स्टेशनों रेलवे ऑवर ब्रीज, रेलवे प्लेटफाॅर्म को ऊंचा किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2018 5:21 AM
an image
देवघर : आसनसोल डिवीजन क्षेत्र के मदनकट्टा हाल्ट से सिमुलतला स्टेशन तक कई हॉल्ट व स्टेशन पर रेलवे की ओर विकास कार्य किया जाना है. इसके लिए रेल प्रशासन की ओर से मंजूरी मिल चूकी है. मदनकट्टा स्टेशन से सिमुलतला स्टेशन तक बीच छह हॉल्ट व स्टेशनों रेलवे ऑवर ब्रीज, रेलवे प्लेटफाॅर्म को ऊंचा किया जाना है तथा मधुपुर व सिमुलतला स्टेशन पर सौंदर्यीयकरण न्यू सर्कुलेटिंग एरिया का डेवलपमेंट कार्य भी किया जाना है.
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, इन सभी कार्यों के लिए अक्तूबर माह के अंत तक टेंडर की प्रकिया की जायेगी. नवंबर में सभी स्टेशनों पर काम शुरू हो जायेगा. रेलवे के अनुसार दो – दो स्टेशनों का एक साथ जोड़ा कर टेंडर की प्रक्रिया किया जाना है, इसके लिए एक करोड़ 10 से 25 लाख की लगत से दो- दो स्टेशनों का टेंडर किया जाना है.
ताकि जल्द से जल्द कार्य पूरा किया जा सके. यह रेल खंड मुख्य रेल खंड है, लेकिन अबतक इन स्टेशनों में विकास कार्य नहीं किया जा सका था. इन स्टेशनों व हॉल्ट पर बनेगा ओवर ब्रिज : मदनकट्टा- मथुरापुर स्टेशन, नरगंजो- रजला हॉल्ट, लहाबन – टेलवा बाजर हॉल्ट पर फूट ओवर ब्रिज बनाया जायेगा. इन हॉल्ट व स्टेशनों के प्लेटफॉर्म ऊंचा किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version