डलिया चढ़ाने मइया के दरबार में लगा महिलाओं का तांता
देवघर : महाअष्टमी को मां के दरबार में भक्तों की लंबी कतार लगी रही. इस अवसर पर महिला श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा को डाला चढ़ा कर सदा-सुहागन होने की कामना की. बुधवार को सुबह होते ही श्रद्धालु मां की पूजा की तैयारी में जुट गये. महिलाओं ने सोलह श्रृंगार कर माता को भी डाला में […]
देवघर : महाअष्टमी को मां के दरबार में भक्तों की लंबी कतार लगी रही. इस अवसर पर महिला श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा को डाला चढ़ा कर सदा-सुहागन होने की कामना की. बुधवार को सुबह होते ही श्रद्धालु मां की पूजा की तैयारी में जुट गये.
महिलाओं ने सोलह श्रृंगार कर माता को भी डाला में सोलह श्रृंगार की सामग्री अर्पित की. इसमें सर्वाधिक भीड़ घड़ीदार मंडप में रही. यहां पर डाला चढ़ाने के लिए भक्तों को एक घंटे इंतजार करना पड़ा.
भक्तों की कतार मंदिर परिसर से बाहर एसबी राय रोड तक चली गयी थी. घड़ीदार मंडप में अष्टमी की पूजा बुधवार को प्रात: सात बजे शुरू हुई. दिन के दो बजे से डाला चढ़ाना शुरू होकर शाम लगभग सात बजे तक चला. अष्टमी की पूजा को सफल बनाने में हर जगह के समिति के सदस्य लगे रहे.