देवघर : ड्यूटी पर रहे कर्मी, पदाधिकारियों ने मनायी छुट्टी

देवघर : दुर्गापूजा की छुट्टी के बाद शनिवार को सरकारी दफ्तर खुल गया. समाहरणालय सहित जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय, डीइओ कार्यालय, डीएसइ कार्यालय, झारखंड शिक्षा परियोजना कार्यालय में कर्मचारी ड्यूटी पर मुस्तैद रहे. लेकिन, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी सहित जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक आदि पदाधिकारी कार्यालय में मौजूद नहीं थे. कामकाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2018 10:13 AM
देवघर : दुर्गापूजा की छुट्टी के बाद शनिवार को सरकारी दफ्तर खुल गया. समाहरणालय सहित जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय, डीइओ कार्यालय, डीएसइ कार्यालय, झारखंड शिक्षा परियोजना कार्यालय में कर्मचारी ड्यूटी पर मुस्तैद रहे.
लेकिन, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी सहित जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक आदि पदाधिकारी कार्यालय में मौजूद नहीं थे. कामकाज व फरियाद के सिलसिले में कार्यालय पहुंचे लोगों को पदाधिकारियों के अनुपस्थित रहने के कारण उन्हें बैरंग कार्यालय से लौटना पड़ा. कार्यालय कर्मियों की माने तो पदाधिकारी शनिवार को पदाधिकारी कार्यालय पहुंचे ही नहीं थे.
शायद पदाधिकारी सोमवार तक कार्यालय लौटेंगे. कार्यालय में पदाधिकारियों के उपस्थित नहीं रहने के कारण आम दिनों की तरह फाइलों का निबटारा नहीं हुआ. डाक व हस्तगत आवेदन काे किसी कर्मी के नाम सीन नहीं किया गया. इसका सीधा प्रभाव सरकारी कामकाज पर पड़ा.

Next Article

Exit mobile version