देवघर : पुलिसकर्मी के एकाउंट से सात लाख की अवैध निकासी
देवघर : नगर थाना क्षेत्र के तिवारी चौक शिव बिहार कॉलोनी निवासी पुलिसकर्मी सावन कुमार सिंह के एकाउंट से सात लाख रुपये की अवैध निकासी कर ली गयी. पुलिसकर्मी ने एसपी को लिखित शिकायत दी. एसपी के निर्देश पर मामले की एफआइआर नगर थाने में दर्ज कर पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है. जिक्र है कि […]
देवघर : नगर थाना क्षेत्र के तिवारी चौक शिव बिहार कॉलोनी निवासी पुलिसकर्मी सावन कुमार सिंह के एकाउंट से सात लाख रुपये की अवैध निकासी कर ली गयी. पुलिसकर्मी ने एसपी को लिखित शिकायत दी. एसपी के निर्देश पर मामले की एफआइआर नगर थाने में दर्ज कर पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है.
जिक्र है कि 11 अक्तूबर को उसकी पत्नी तिवारी चौक स्थित एटीएम में दो हजार रुपये की निकासी की थी. उस वक्त उपलब्ध राशि की जानकारी नहीं मिल सकी थी. बाद में पासबुक अप-टू-डेट कराने पर उसके एकाउंट से सात लाख रुपये की अवैध निकासी हो गयी. अवैध निकासी की गयी राशि में से कुछ रुपये किशोर कुमार यादव के नाम के एकाउंट में ट्रांसफर किये गये हैं.
एफआइआर में यह भी जिक्र है कि उसे जानकारी दिये बगैर एकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर 8678899951 को बदलकर गलत मोबाइल नंबर 8678894951 पंजीकृत कर दिया गया है. ऐसे में बैंक की भूमिका पर संदेह जताते हुए कहा है कि बिना मिलीभगत से यह संभव नहीं है. मामले में सावन ने एकाउंट धारक किशोर सहित बैंक के कर्मियों को चिह्नित कर कार्रवाई की मांग की है. मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.