देवघर : कुछ को छोड़, अधिकांश प्रतिमाएं शिवगंगा में हुई विसर्जित
अपील पर अमल नहीं देवघर : विजय दशमी व एकादशी पर मां दुर्गा की प्रतिमाएं विसर्जित की गयी. प्रशासन व प्रबुद्धजनों की अपील के बावजूद कुछ हो छोड़कर अधिकांश पूजा समितियों व वेदी पर की प्रतिमाएं शिवगंगा में ही विजर्सित की गयी. वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन व नगर निगम की ओर विसर्जित प्रतिमा का […]
अपील पर अमल नहीं
देवघर : विजय दशमी व एकादशी पर मां दुर्गा की प्रतिमाएं विसर्जित की गयी. प्रशासन व प्रबुद्धजनों की अपील के बावजूद कुछ हो छोड़कर अधिकांश पूजा समितियों व वेदी पर की प्रतिमाएं शिवगंगा में ही विजर्सित की गयी. वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन व नगर निगम की ओर विसर्जित प्रतिमा का अवशेष निकालने का काम भी शुरू कर दिया गया है. इससे लोगों को कुछ राहत मिलेगी.
किसने कहां किया प्रतिमा विसर्जन
घड़ीदार मंडप-बाबामंदिर पूरब दरबाजा शिवगंगा तालाब
अभया दर्शन मेघलाल पुरी लेन शिवगंगा तालाब
श्यामा चरण मिश्र लेन दुर्गा मंडपशिवगंगा तालाब
हृदय कुंड दुर्गाबाड़ी पूजा समिति हरदला कुंड तालाब
बिलासी दुर्गा पूजा समिति बरगाछशिवगंगा तालाब
महास्वास्तिका दुर्गा पूजा समिति सतसंगपुरनदाहा
झौंसागढ़ी पूजा समिति गोशालाछतीसी तालाब
देवघर बाजार सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति : एसबी राय रोड शिवगंगा तालाब
बेला बागान बालक संघ- बेला बागान दुर्गाबाड़ी सोम तालाब
बिलासी टाउन क्लब, बीच बिलासी छतीसी तालाब
बिलासी दुर्गा पूजा समिति, ऊपर बिलासी शिवगंगा तालाब
संगम सेवक समाज: मातृ मंदिर स्कूल के सामने- शिवगंगा तालाब
सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, संस्कृत पाठशाला लक्ष्मीपुर चौक शिवगंगा तालाब
शिवगंगा दुर्गा पूजा सेवा समिति- शिवगंगा, पश्चिमी तट शिवगंगा तालाब
मां दुर्गा पूजा सेवा समिति गंगाहरि लेन कन्या पाठशाला शिवगंगा तालाब
विजय मार्टिन दुर्गा पूजा समिति- पं बीएन झा पथ- शिवगंगा तालाब
मां वैष्णवी दुर्गा पूजा समिति- करनीबाग देवघर नौलखा तालाब
बैचलर ग्रुप, पं बीएन झा पथशिवगंगा तालाब
वार्ड 26 नवाडीह दुर्गा पूजा समितिशिवगंगा तालाब
रामपुर पुनसिया सेवक समाज शिवगंगा तालाब
बैजनाथपुर दुर्गापूजा समिति बैजनाथपुरबैद्यनाथपुर पांडेय तालाब
सार्वजनिक पूजा समिति बरमसियानंदन पहाड़ तालाब
नंदन पहाड़ दुर्गा पूजा समिति : तारा मंडल के निकटनंदन पहाड़ तालाब
भैया दलान दुर्गा पूजा : खुशी दत्त द्वारी लेन शिवगंगा तालाब
ठाकुर परिवार मंडप : सीडी द्वारी पथ शिवगंगा तालाब