पायदान पर बैठे रेल यात्री को आ गयी झपकी, गिरकर मौत

देवघर : ट्रेन के पायदान पर बैठकर सफर के दौरान एक रेल यात्री को झपकी आ गयी. झपकी आते ही युवक का हाथ गेट के पाइप से छूट गया और वह जसीडीह-झाझा रेल लाइन के लाहावन स्टेशन के समीप चलती ट्रेन से गिरकर युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. रेल कर्मियों ने इलाज के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2018 8:21 AM
देवघर : ट्रेन के पायदान पर बैठकर सफर के दौरान एक रेल यात्री को झपकी आ गयी. झपकी आते ही युवक का हाथ गेट के पाइप से छूट गया और वह जसीडीह-झाझा रेल लाइन के लाहावन स्टेशन के समीप चलती ट्रेन से गिरकर युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. रेल कर्मियों ने इलाज के लिये जसीडीह सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया.
यहां उसकी हालत गंभीर देख सदर अस्पताल भेज दिया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी. मृतक युवक लखन मरांडी बिहार के जमुई जिला के चंद्रमणडीह थाना क्षेत्र के छाता गांव का रहने वाला था.
वह रविवार को सिमुलतला स्टेशन पर 63574 क्यूल-जसीडीह मेमू सवारी ट्रेन के पायदान पर बैठ कर जसीडीह आ रहा था तभी हादसा हो गया. रेलवे के पीडब्ल्यूआइ कर्मी करण कुमार व मंचन कुमार ने तत्परता दिखाते हुए जसीडीह सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
शहर में बेखौफ अपराधी, नहीं थम रहा अपराध,

Next Article

Exit mobile version