17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थानेदार पर कार्रवाई और घायल बच्चों का इलाज कराने की मांग

देवघर : स्कॉरपियो के धक्के से नीलकंठ विहार मुहल्ला निवासी बीएसएफ जवान जूली तिवारी की मौत व उसके पुत्र-पुत्री के गंभीर घायल होने के विरोध में परिजनों ने मुहल्लेवासियों के साथ मिलकर रविवार दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे से देवघर कॉलेज मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. जाम की सूचना पाकर एसडीपीओ विकास चंद्र […]

देवघर : स्कॉरपियो के धक्के से नीलकंठ विहार मुहल्ला निवासी बीएसएफ जवान जूली तिवारी की मौत व उसके पुत्र-पुत्री के गंभीर घायल होने के विरोध में परिजनों ने मुहल्लेवासियों के साथ मिलकर रविवार दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे से देवघर कॉलेज मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. जाम की सूचना पाकर एसडीपीओ विकास चंद्र श्रीवास्तव सहित बीडीओ जितेंद्र कुमार यादव, नगर थाना प्रभारी विनोद कुमार, मोहनपुर थाना प्रभारी दीपक कुमार पुलिस बलों के साथ पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया.
किंतु आक्रोशित लोगों ने इन अधिकारियों की बात मानने से इन्कार कर दिया. आक्रोशित लोग सांसद डॉ निशिकांत दुबे सहित डीसी-एसपी को जाम स्थल पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे. करीब सात बजे सांसद निशिकांत दुबे पहुंचे व लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम हटवाया. जाम करने वाले काफी आक्रोशित थे. वे लोग आपत्ति जता रहे थे कि उनलोगों को सूचना दिये बगैर पुलिस ने क्यों स्कॉरपियो उठा लिया.
आक्रोशित लोगों की मांग थी कि मामले में अविलंब दोषियों की गिरफ्तारी हो, थानेदार पर कार्रवाई व जीवन से संघर्ष कर रहे जूली के पुत्र ऋषभ व पुत्री प्राची की इलाज में मदद मिले. आक्रोशित लोगों का आरोप था कि पुलिस मामले में गंभीरता नहीं दिखा रही है. स्कॉरपियो पर सवार सभी लोग नशे में थे, फिर भी पुलिस ने किसी की मेडिकल जांच तक नहीं करायी. पहले इन लोगों ने घटनास्थल के समीप जाम किया. जाम की सूचना पर नगर थाना प्रभारी विनोद कुमार सहित एएसआइ पीएन पाल, फैयाज खान, भोला प्रसाद, रामानुज सिंह पहुंचे. लोगों को समझाने का प्रयास किया.
नहीं मानने पर थाना प्रभारी वरीय अधिकारियों को बुलाने चले गये. करीब दो घंटे बाद तक कोई वरीय पदाधिकारी नहीं आने पर लोगों ने उस पथ में आ रहे वाहनों को रोककर जाम करना शुरू कर दिया. दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गयी. उसी दौरान किसी ने देवघर कॉलेज मोड़ पर जाकर बीच सड़क में टायर जलाकर छोड़ दिया. बाद में करीब सात बजे सांसद निशिकांत पहुंचे और लोगों से वार्ता के पश्चात एसडीपीओ को कार्रवाई का निर्देश दिया. इसके बाद जाम समाप्त हुआ. जाम के समर्थन में वार्ड पार्षद शैलजा देवी भी पहुंची और तत्काल मामले में कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी समेत अन्य दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की.
सांसद ने मुहल्लेवासियों को दिया कार्रवाई का भरोसा
सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि सुबह अखबार में खबर पढ़ने के बाद उन्होंने एसपी से वार्ता कर घटना में संलिप्त रहे रिखिया थाना प्रभारी को निलंबित करने व अन्य दोषियों पर कार्रवाई का निर्देश दिया. अब भी एसडीपीओ से बात कर कार्रवाई करने को कहा है. शहर में पीकर तेज गति में गाड़ी चलाने वाले से लोगों की सुरक्षा की जाये.
जिस स्कॉरपियो से जूली की मौत हुई, उसपर रिखिया थाना प्रभारी व उसके दोस्त मौजूद थे. सभी के नशे में होने की बात सामने आयी है. मामले में एफआइआर, थाना प्रभारी का निलंबन हो. अन्य जो भी दोषी हैं, उन पर भी उचित कार्रवाई हो. यह लड़ाई जूली के परिजनों व नीलकंठ विहार मुहल्ले की ही नहीं है. पूरे देवघर वासियों की लड़ाई है, जो वे खुद लड़ेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें