देवघर : 13 लाख उड़ाने के मामले में दो युवक गिरफ्तार
देवघर : मध्य प्रदेश पुलिस के सहयोग में साइबर डीएसपी नेहा बाला के नेतृत्व में मोहनपुर व पालोजोरी थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान रीवा के एक व्यक्ति के एकाउंट से 13 लाख रुपये उड़ाने वाले दो साइबर आरोपितों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार विकास मंडल पालोजोरी थाना क्षेत्र के डुमरकोला व […]
देवघर : मध्य प्रदेश पुलिस के सहयोग में साइबर डीएसपी नेहा बाला के नेतृत्व में मोहनपुर व पालोजोरी थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान रीवा के एक व्यक्ति के एकाउंट से 13 लाख रुपये उड़ाने वाले दो साइबर आरोपितों को गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार विकास मंडल पालोजोरी थाना क्षेत्र के डुमरकोला व योगेंद्र मंडल मोहनपुर थाना क्षेत्र के खड़गडीहा गांव का रहनेवाला है. इनलोगों के पास से पांच स्मार्ट फोन व दो सामान्य मोबाइल बरामद किया गया. गिरफ्तार इन दोनों को एमपी पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर रीवा ले जायेगी.