पार्षद के घर पर फायरिंग बाल-बाल बचा बेटा आदित्य
देवघर : वार्ड नंबर 31 के पार्षद पुराना तीन नंबर फांड़ी निवासी सुनीता देवी के घर पर सोमवार की देर शाम करीब 7:30 बजे केटीएम बाइक से पहुंचे दो युवकों ने फायरिंग की. पिस्तौल लहराते हुए पहली गोली हवा में चलायी. उस वक्त सुनीता कमरे में टीवी देख रही थी. बगल में छोटा पुत्र आदित्य […]
देवघर : वार्ड नंबर 31 के पार्षद पुराना तीन नंबर फांड़ी निवासी सुनीता देवी के घर पर सोमवार की देर शाम करीब 7:30 बजे केटीएम बाइक से पहुंचे दो युवकों ने फायरिंग की. पिस्तौल लहराते हुए पहली गोली हवा में चलायी. उस वक्त सुनीता कमरे में टीवी देख रही थी. बगल में छोटा पुत्र आदित्य कुमार साह खड़ा था. मां-बेटे को लगा कि घर के सामने किसी ने पटाखा छोड़ दिया.
धमाके को देखने के लिये आदित्य खिड़की के पास लपका ही था कि चालक ने कहा : मारो और बाइक पर पीछे बैठे युवक ने दूसरी गोली खिड़की पर निशाना कर चला दिया. घटना में आदित्य बाल-बाल बच गया. बाइक सवार की यह हरकत मुहल्ले के अन्य महिलाओं ने भी देखा. घटना के बाद गली में आगे पुल की तरफ निकलकर बाइक सवार फरार हो गया.
मामले की सूचना पाकर नगर थाना प्रभारी विनोद कुमार पुलिस बलों के साथ तुरंत घटनास्थल पहुंचे. इसी बीच मामले की जानकारी होने पर वार्ड पार्षद पति संतोष साह व उसका भाई भी दुकान से घर आ चुका था. घटनास्थल से थाना प्रभारी ने एक खोखा व एक गोली बरामद किया. इसके बाद वार्ड पार्षद सुनीता समेत उसके पुत्र आदित्य व पति संतोष से घटना की जानकारी ली.
धमकी देने वाले ने कहा था सेंट्रल जेल से बोल रहा हूं संतोष राउत
थाना प्रभारी को वार्ड पार्षद पति ने बताया कि उसे कई दिनों से मोबाइल पर धमकी मिल रही थी. 70000 रुपये के लेनदेन में वार्ड नंबर-8 का पार्षद वशिष्ठ नारायण सुमन उसे धमकी दिला रहा था. एक मोबाइल से उसे अष्टमी को व दूसरे मोबाइल से एकादशी को धमकी दी गयी थी. धमकी देने वाले ने उससे कहा था कि सेंट्रल जेल से संतोष राउत बोल रहा है.
पार्षद वशिष्ठ का बकाया पैसा देगा कि घर पर वह अपने आदमी को भेजे? एक मोबाइल नंबर ट्रू कॉलर में कुछ नहीं पता चला, किंतु दूसरा मोबाइल नंबर ट्रू कॉलर द्वारा विक्की नाम से दिख रहा था. संतोष ने आरोप लगाया है कि पार्षद वशिष्ठ ने ही उसके घर पर जानलेवा हमला कराया. धमकी मिलने के बाद डर से संतोष ने यह बात घर में किसी से नहीं कहा था और शिकायत थाने में भी नहीं दिया था. समाचार लिखे जाने तक नगर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.