कांवरिया पथ में सरकारी जमीन पर दखल करने वाले 78 लोगों को नोटिस

खिजुरिया मौजा के दो प्लॉट की दस्तावेजों की जांच शुरू देवघर : मोहनपुर अंचल स्थित चर्चित खिजुरिया मौजा में कांवरिया पथ के किनारे कुल 61 एकड़ सरकारी जमीन पर दखल करने वाले 78 लोगों को मोहनपुर सीओ प्रीतिलता किस्कू ने नोटिस भेजी है. सीओ ने दिये नोटिस में कहा कि खिजुरिया मौजा के प्लॉट नंबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2018 10:30 AM
खिजुरिया मौजा के दो प्लॉट की दस्तावेजों की जांच शुरू
देवघर : मोहनपुर अंचल स्थित चर्चित खिजुरिया मौजा में कांवरिया पथ के किनारे कुल 61 एकड़ सरकारी जमीन पर दखल करने वाले 78 लोगों को मोहनपुर सीओ प्रीतिलता किस्कू ने नोटिस भेजी है. सीओ ने दिये नोटिस में कहा कि खिजुरिया मौजा के प्लॉट नंबर 63 व 65 की परती कदीम सरकारी जमीन पर आप लोगों ने किस आधार पर मकान बनाया है, अपना पक्ष दस्तावेजों के साथ प्रस्तुत करें. सीओ का नोटिस प्राप्त करते ही कई लोगों ने अंचल कार्यालय में अपना-अपना पक्ष दस्तावेजों के साथ रखा. इसमें अधिकांश लोगों को प्रधान द्वारा दिये गये पट्टा के अाधार पर मकान व चहारदीवारी निर्माण का दावा किया.
साथ ही कुछ लोगों ने पट्टा प्राप्त करने वाले से दान-पत्र के जरिये जमीन खरीदने से संबंधित दस्तावेज दिया. सीओ ने कहा कि प्रधान का पट्टा ही संदेहास्पद है, अगर पट्टा दिया गया था तो पट्टाधारियों अनुमंडल पदाधिकारियों से संपुष्टि क्यों नहीं करायी. कई दूसरे मौजा के रैयतों को कैसे खिजुरिया मौजा में पट्टा दी गयी. अधिकांश लोगों ने पट्टा की जमीन को दान-पत्र के जरिये अवैध ढंग से खरीदकर कब्जा कर लिया है. सभी दस्तोवजों की बारी-बारी कर जांच की जायेगी. सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों को बेदखल किया जायेगा. सीओ ने बताया कि खिजुरिया के मीठू दास ने सरकारी जमीन बेचने के खिलाफ हाइकोर्ट में याचिका दायर किया है, हाइकोर्ट के निर्देश दस्तावेजों की जांच शुरू हुई है.
जल्द ही हाइकोर्ट में जांच कर शपथ पत्र दिया जायेगा. खिजुरिया मौजा में प्लॉट नंबर 63 में 44 एकड़ व 65 में 17 एकड़ जमीन है. मालूम हो कि यह जमीन कांवरिया पथ के ठीक किनारे है, जिस पर प्रशासन ने कांवरियों के विश्राम के लिए भवन बनाने की योजना बनायी है. खिजुरिया मौजा में ही देवघर-दर्दमारा राेड के किनारे झाड़ी-जंगल की जमीन भी बंदोबस्ती की आड़ में बेची जा रही है.

Next Article

Exit mobile version