देवघर : डीसी ने जिले भर के ऐसे कब्रिस्तान जो खतियान में कब्रिस्तान के नाम से ही दर्ज है व पूर्व में उसकी किसी मद से घेराबंदी नहीं हुई हो इसकी रिपोर्ट सात दिनों में मांगी है.
डीसी ने सभी बीडीओ को अपने प्रखंड के इन कब्रिस्तान की रिपोर्ट सात दिनों में देने का निर्देश दिया है ताकि प्राथमिकता के आधार पर चयन कर उनकी घेराबंदी की जा सके. बता दें कि वित्तीय वर्ष 2018-19 में जनजातीय क्षेत्रीय उपयोजनांतर्गत अल्पसंख्यक समुदाय के लिए कब्रिस्तान घेराबंदी निर्माण के लिए देवघर जिला के लिए जनसंख्या के अनुपातिक प्रस्तावित स्वीकृत राशि 1.20 करोड़ है.इस राशि का व्यय जिला स्तर पर खतियान में दर्ज कब्रिस्तानों में से प्राथमिकता के आधार पर कब्रिस्तानों का चयन कर घेराबंदी कराया जाना है.