कार्यक्रम का जायजा लेने आज पहुंचेगी टीम
देवघर: पहली मई से शुरू किये गये मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का जायजा लेने के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से एक उच्च स्तरीय टीम मंगलवार को देवघर पहुंचने वाली है. यह टीम जांच के क्रम में किसी भी व्यक्ति के घर पहुंच कर मतदाता पहचान पत्र (वोटर आइ कार्ड) के संबंध में पूछताछ करेगी. जांच […]
देवघर: पहली मई से शुरू किये गये मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का जायजा लेने के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से एक उच्च स्तरीय टीम मंगलवार को देवघर पहुंचने वाली है.
यह टीम जांच के क्रम में किसी भी व्यक्ति के घर पहुंच कर मतदाता पहचान पत्र (वोटर आइ कार्ड) के संबंध में पूछताछ करेगी. जांच के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी पाये जाने पर टीम मॉनिटरिंग कर रहे पदाधिकारी से पूछताछ करेगी.
त्रुटि पाये जाने पर टीम सीधी कार्रवाई भी कर सकती है. इस बाबत सोमवार को दिन भर अनुमंडल कार्यालय में व निर्वाचन कार्यालय में लोगों की आवाजाही होती रही. वहीं नगर निगम परिसर में वोटर आइ कार्ड को लेकर हो-हल्ला मचता रहा.