रिखिया आये ब्रिटिश पर्यटक की मानसिक दशा बिगड़ी, रांची रेफर

देवघर : रिखिया आश्रम आये ब्रिटेन के एक पर्यटक की मानसिक हालत बिगड़ गयी. इसके बाद आश्रम की सूचना पर उसे रिखिया पुलिस ने सोमवार को थाने में लाकर रखा. इलाज के लिये मंगलवार उसे सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसकी हरकत देख मानसिक बीमार होने की बात कहते हुए सूचना एसडीओ को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2018 6:44 AM
देवघर : रिखिया आश्रम आये ब्रिटेन के एक पर्यटक की मानसिक हालत बिगड़ गयी. इसके बाद आश्रम की सूचना पर उसे रिखिया पुलिस ने सोमवार को थाने में लाकर रखा. इलाज के लिये मंगलवार उसे सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसकी हरकत देख मानसिक बीमार होने की बात कहते हुए सूचना एसडीओ को भेज दिया.
सदर अस्पताल के डॉक्टर द्वारा मानसिक बीमार ब्रिटिश नागरिक को बेहतर इलाज के लिये रिनपास रांची रेफर कर दिया गया. एसडीओ के आदेश पर बेहतर इलाज के लिये कड़ी सुरक्षा में रिखिया थाने की पुलिस मानसिक बीमार ब्रिटिश नागरिक को रिनपास रांची ले गयी.
अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक, उक्त ब्रिटिश नागरिक का नाम फेरोन टेरेंट एमौर है, जो यूनाइटेड किगडम ऑफ ग्रेट ब्रिटेन एंड नॉदर्न इरलैंड के इडिनबर्ग का रहने वाला है. भारत गणराज्य द्वारा जारी वीजा कार्ड के अनुसार, वह तीन सितंबर 2018 को भारत पहुंचा है. भारत गणराज्य द्वारा जारी किये गये उसकी वीजा कार्ड की वैधता दो मार्च 2019 तक है. उसे लेकर रिखिया थाने की पुलिस रिनपास रांची के लिये निकल गयी है. उसकी हालत की जानकारी लेने सदर अस्पताल नगर थाना प्रभारी विनोद कुमार भी पहुंचे. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उसके परिजनों को ब्रिटेन सूचना दे दी गयी है.
रेफर किये जाने पर देवघर जिला प्रशासन ने भेजवाया रिनपास रांची
तीन सितंबर को इंग्लैंड से पहुंचा है भारत
2 मार्च 2019 तक वैलिड है उसका वीजा कार्ड
ब्रिटेन में परिजनों को दी गयी सूचना