Advertisement
अरमानों का गला घोट नाबालिग को बना दिया बिनब्याही मां
देवघर : जसीडीह थाना क्षेत्र के एक गांव में एक रिश्तेदार ने रिश्ते काे तार-तार कर 13 वर्ष की उम्र में मां बना दिया. नाबालिग ने बीते 21 अक्टूबर को सदर अस्पताल नवजात बच्ची को जन्म दी है. जन्म के सात दिन बाद जच्चा- बच्चा सही सतामत अस्पताल से आज अपने घर चली गयी. नाबालिग […]
देवघर : जसीडीह थाना क्षेत्र के एक गांव में एक रिश्तेदार ने रिश्ते काे तार-तार कर 13 वर्ष की उम्र में मां बना दिया. नाबालिग ने बीते 21 अक्टूबर को सदर अस्पताल नवजात बच्ची को जन्म दी है. जन्म के सात दिन बाद जच्चा- बच्चा सही सतामत अस्पताल से आज अपने घर चली गयी. नाबालिग लड़की के साथ किया यौन शोषण को लेकर पिता ने जसीडीह थाने में एफआइआर दर्ज कराया था.
शादी से किया इनकार : थाना क्षेत्र सुदूर गांव में एक नाबालिग लड़की के साथ उसके ही रिश्तेदार रिश्ते को तार-तार करते हुए शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण करता रहा. इसके बाद लड़की गर्भवती हो गयी, तो युवक ने शादी करने से इंकार कर दिया. इसके बाद घटना की जानकारी लड़की के परिजनों को होने के बाद लड़की के पिता ने रिश्तेदार के अभिभावकों से मिले ओर समाधान की बात कही.
जो पंचायती कर मामले को शांत कराने की बात कही. लेकिन मामला शांत नहीं हो सका. इसके बाद लड़की के पिता ने बीते 23 सितंबर को जसीडीह थाना में रिश्तेदार के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत एफआइआर दर्ज कराया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाही करते हुए बोढ़नियां गांव निवासी कालेश्वर महतो के पुत्र मकुन यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
शादी का प्रलोभन देकर नाबालिग लड़की के साथ किया यौन शोषण
पूर्व में पिता ने जसीडीह थाने में दर्ज कराया एफआइआर
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा दिया है जेल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement