सारठ सीएचसी ने नहीं दिया एंबुलेंस, ठेला से मृत मां का शव लाया थाने, देर होने से नहीं हो सका पोस्टमार्टम
सारठ : बाइक के धक्के से एक वृद्धा की मौत हो गयी. इस घटना के बाद जो हुआ वह शर्मसार करनेवाला है. सारठ थाना के डिंडाकोली पंचायत के लक्ष्मणडीह गांव की 66 वर्षीय फुलीया देवी पेंशन उठाने सारठ आयी थी. वापस घर लौटने के क्रम में ओझाडीह गंडा पुलिया के पास बाइक ने पीछे से […]
सारठ : बाइक के धक्के से एक वृद्धा की मौत हो गयी. इस घटना के बाद जो हुआ वह शर्मसार करनेवाला है. सारठ थाना के डिंडाकोली पंचायत के लक्ष्मणडीह गांव की 66 वर्षीय फुलीया देवी पेंशन उठाने सारठ आयी थी. वापस घर लौटने के क्रम में ओझाडीह गंडा पुलिया के पास बाइक ने पीछे से धक्का मार दिया. इसके बाद बाइक चालक फरार हो गया.
स्थानीय लोगों ने 108 को फोन कर बुलाया. जिससे घायल को सारठ सीएचसी पहुंचाया गया. जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने घायल वृद्ध महिला को मृत घोषित कर दिया. इसकी सूचना मिलने पर एएसआई चंद्रशेखर मंडल पुलिस बल के साथ सीएचसी पहुंचे और घटना का जायजा लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भी कागजात तैयार कर दिया.
लेकिन सीएचसी द्वारा एम्बुलेंस देने को लेकर एक-दूसरे पर थोपना शुरू कर दिया. सीएचसी प्रबंधन ने एंबुलेंस देने से साफ मना कर दिया. इसके बाद परिजन रामप्रसाद मंडल, दिनेश्वर मंडल, अनिल मंडल आदि ने ऑन ड्यटी डॉक्टर ने कहा कि वे अस्पताल प्रभारी से बात करें, परंतु प्रभारी कहीं विजिट पर रहने की वजह से परिजनों से मुलाकात नहीं कर पाये.
लाचार होकर ठेला से लाया शव
लाचार होकर दिनेशवर मंडल ने ठेला पर लाद कर मृत मां फुलीया देवी का शव को सारठ थाना लाया. जहां परिजन अब रातभर शव के साथ थाना में गुजरना होगा. अब पोस्टमार्टम के लिए बुधवार को भेजा जायेगा. इधर, सूचना पर जिप सदस्य पिंकी कुमारी के प्रतिनिधि उमाशंकर मंडल एवं मुखिया पति संजय मंडल ने सीएचसी द्वारा एम्बुलेंस नहीं देने पर नाराजगी जतायी है. पूरे मामले में सारठ पुलिस की भूमिका भी उदासीन रही.