बाजार की तरह अब गांवों में भी नल से घर-घर पहुंचेगा पानी: मंत्री
चितरा : पालोजोरी प्रखंड के बड़जोरी, बलियापुर, हड़तोपा, सगरभंगा, सालदाहा, खागा, खागा बाजार आदि गांव के घर-घर तक जल्द पीने के लिए स्वच्छ पेयजल आपूर्ति करने को लेकर कवायद तेज की दी गयी है. इसको लेकर मंगलवार को कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने डिस्ट्रिक्ट माइनिंग फंड ट्रस्ट(डीएमएफटी) योजना से लगभग एक करोड़ की लागत से […]
चितरा : पालोजोरी प्रखंड के बड़जोरी, बलियापुर, हड़तोपा, सगरभंगा, सालदाहा, खागा, खागा बाजार आदि गांव के घर-घर तक जल्द पीने के लिए स्वच्छ पेयजल आपूर्ति करने को लेकर कवायद तेज की दी गयी है. इसको लेकर मंगलवार को कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने डिस्ट्रिक्ट माइनिंग फंड ट्रस्ट(डीएमएफटी) योजना से लगभग एक करोड़ की लागत से बनने वाले आठ जलमीनार की आधारशिला रखी.
जिससे विभिन्न गांवों में घर-घर नल से पानी पहुंचाया जाएगा. इस मौके पर मंत्री ने सम्बोधित करते हुए कहा कि दीपावली के अवसर ग्रामीणों को तोहफा दिया जा रहा है. अब शहरों की तरह गांव में भी नल से घर-घर पेयजल पहुंचाया जायेगा. जिससे ग्रामीणों की चापानल पर निर्भरता खत्म होगी और उनकी कठिनाइयां दूर होगी.
उन्होंने कहा कि हमारे विधायक बनने के बाद से क्षेत्र के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों का चहुंमुखी विकास किया जा रहा है. इस मौके पर गुड्डू सिंह, प्रभात चन्द्र, धनंजय मंडल, साधन मंडल, मजीद अंसारी, कोकिल चन्द्र, किटी मियां, जंगली दास, खागा मुखिया गुपीन रजवार, भूदेव चंद्र महतो, अरुण महतो, राजा खान, अजय, निमाय मंडल आदि मौजूद थे.
