ट्रेन से गिर कर मजदूर की मौत
देवघर : जसीडीह-मथुरापुर स्टेशन के बीच ट्रेन से गिर कर बिहार अंतर्गत नालंदा जिला के सारे थाना क्षेत्र के जाना गांव निवासी 40 वर्षीय जमीन्द्र तिवारी की मौत हो गयी हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद शव को जसीडीह जीआरपी ने अप लाइन के पोल संख्या 303/2-5 से कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए […]
देवघर : जसीडीह-मथुरापुर स्टेशन के बीच ट्रेन से गिर कर बिहार अंतर्गत नालंदा जिला के सारे थाना क्षेत्र के जाना गांव निवासी 40 वर्षीय जमीन्द्र तिवारी की मौत हो गयी हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद शव को जसीडीह जीआरपी ने अप लाइन के पोल संख्या 303/2-5 से कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं.
साथ ही पुलिस ने शव के पास से यात्रा टिकट व कुछ कागजात बरामद किये. बरामद कागज पर उनकी पत्नी उर्मिला के फोन नंबर पर घटना की जानकारी उनके परिजनों को दी गयी. सूचना के बाद परिजनों ने जसीडीह जीआरपी पहुंच कर मृतक की पहचान की. इसके बाद शव को पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया. इधर, परिजनों की आर्थिक स्थिति काफी खराब होने के कारण पोस्टमार्टम के बाद शव को घर ले जाने के लिए पैसे नहीं होने के कारण अस्पताल में ही बैठ कर रोने लगे.
पूछताछ में बताया कि मृतक तीन भाई हैं और वे पंजाब में रहकर मजदूरी करते हैं. साथ ही मृतक जमीन्द्र के पत्नी उर्मिला समेत सात बच्चे दो लड़का, पांच लड़की तथा सास व ससुर आसनसोल में रहकर ईंट भट्ठा में काम कर भरन पोषण करते हैं. मृतक पंजाब से आसनसोल पहुंच कर अपने परिजनों को छठ पूजा में घर लाने के लिए जा रहा था, इसी क्रम में ट्रेन से गिरकर उसकी मौत हो गयी.