मेगा क्यू कॉम्प्लेक्स का काम भी नहीं हुआ शुरू

देवघर: श्रावणी मेले के दौरान लाखों तीर्थयात्रियों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए देवघर में एक क्यू कॉम्प्लेक्स का निर्माण होना है. इस क्यू कॉम्प्लेक्स की आधारशिला महामहिम राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी 30 अप्रैल 2013 को ही रखी थी लेकिन आज लगभग 13 माह बीतने को हैं क्यू कॉम्प्लेक्स की एक ईंट तक नहीं रखी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2014 12:50 PM

देवघर: श्रावणी मेले के दौरान लाखों तीर्थयात्रियों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए देवघर में एक क्यू कॉम्प्लेक्स का निर्माण होना है. इस क्यू कॉम्प्लेक्स की आधारशिला महामहिम राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी 30 अप्रैल 2013 को ही रखी थी लेकिन आज लगभग 13 माह बीतने को हैं क्यू कॉम्प्लेक्स की एक ईंट तक नहीं रखी गयी है. अब तक काम भी शुरू नहीं हो पाया है.

इसके लिए सरकार और जिला प्रशासन की उदासीनता साफ झलकती है. क्योंकि एक योजना जिसके लिए 2010 में ही केंद्रीय पर्यटन मंत्रलय ने 26 करोड़ रुपये झारखंड को दे दिया. राष्ट्रपति ने उक्त योजना की आधारशिला भी रख दी लेकिन अब तक जमीन विवाद में यह योजना फंसी है. आश्चर्य की बात यह है कि महामहिम राष्ट्रपति को अंधेरे में रखकर बिना जमीन अधिग्रहण के ही क्यू कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास करा दिया गया.

यदि शिलान्यास के बाद से ही काम तेज गति से शुरू हो जाता तो 2014 श्रावणी मेले में श्रद्धालुओं को क्यू कॉम्प्लेक्स की सुविधा मिलती और परेशानी से श्रद्धालुओं को निजात मिलता.