दीपावली आज : घर-घर जलेंगे दीप, जगमगायेगी बाबानगरी
देवघर : बाबा नगरी में रोशनी का त्योहार दीपावली हर्षोल्लास पूर्वक मनायी जायेगी. भगवान के विजयोत्सव पर पूरी नगरी दीपों से जगमग होगी. इसे लेकर लोगों में काफी उत्साह है. दीपावली की तैयारी एक सप्ताह पहले से की जा रही थी. भक्त अपने घरों की सफाई कर रंग-रोगन कर रहे थे. अपने-अपने मकानों को सुंदर […]
देवघर : बाबा नगरी में रोशनी का त्योहार दीपावली हर्षोल्लास पूर्वक मनायी जायेगी. भगवान के विजयोत्सव पर पूरी नगरी दीपों से जगमग होगी. इसे लेकर लोगों में काफी उत्साह है. दीपावली की तैयारी एक सप्ताह पहले से की जा रही थी. भक्त अपने घरों की सफाई कर रंग-रोगन कर रहे थे. अपने-अपने मकानों को सुंदर रूप दे रहे थे. बुधवार को दीपावली पर सर्वप्रथम भक्त बाबा मंदिर जायेंगे. वहां पर बाबा के नाम पर दीप अर्पित करेंगे. इसके साथ ही घर आकर अपने घरों को दीप, मोमबत्ती आदि पारंपरिक लाइटों से सजायेंगे. बाबा नगरी में दीपावली का असर दिखने लगा है.
मंगलवार से ही लोगों ने घर-प्रतिष्ठान में आकर्षक लाइट लगाना शुरू कर दिया है. शहर के बड़ा बाजार, आरएल सर्राफ रोड, मंदिर के आस-पास की भव्यता देखते ही बन रही है. बाजार में चहल-पहल देखने को मिल रही है. मंगलवार को मां काली की लगभग एक सौ जगहों में पूजा हो रही है. सभी जगह मां की प्रतिमा स्थापित की गयी है. भक्तगण परिवार के साथ मां की प्रतिमा देखने निकले.