19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोड्डा सांसद व डीआरएम ने संयुक्त रूप से किया उद्घाटन, एस्केलेटर व फ्री वाई-फाई सुविधा शुरू

मधुपुर : रेलवे स्टेशन परिसर में आयोजित एक समारोह में शुक्रवार को सांसद डाॅ निशिकांत दुबे व आसनसोल मंडल के रेल प्रबंधक पीके मिश्रा ने संयुक्त रूप से रेलवे प्लेटफाॅर्म पर बने एस्केलेटर व प्लेटफाॅर्म पर फ्री वाई-फाई सेवा का उद्घाटन किया. बावनबीघा में 30 लाख की लागत से रेलवे स्टेडियम के जीर्णोद्धार कार्य का […]

मधुपुर : रेलवे स्टेशन परिसर में आयोजित एक समारोह में शुक्रवार को सांसद डाॅ निशिकांत दुबे व आसनसोल मंडल के रेल प्रबंधक पीके मिश्रा ने संयुक्त रूप से रेलवे प्लेटफाॅर्म पर बने एस्केलेटर व प्लेटफाॅर्म पर फ्री वाई-फाई सेवा का उद्घाटन किया. बावनबीघा में 30 लाख की लागत से रेलवे स्टेडियम के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया. जीर्णोद्धार कार्य सांसद मद से होगा.
सांसद ने कहा कि मधुपुर रेलवे स्टेशन का विकास किया जायेगा. रेलवे का विकास होगा, तभी शहर का विकास होगा. रेल से ही शहर का विकास जुड़ा हुआ है. स्टेशन का पुराना दिन लौटाया जायेगा. पूर्व में जो लोको शेड था, उसकी जगह अब मेमो शेड बनेगा. इसकी स्वीकृति मिल चुकी है. उन्होंने कहा कि कोडरमा-गिरिडीह रेललाइन चालू हो जाने पर मधुपुर से कई ट्रेन सीधे कोडरमा-गया लाइन के लिए चलेगी.
साथ ही रेलवे का बाइपास बनेगा. जिससे जसीडीह, मधुपुर व गिरिडीह को फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा कि इसका शिलान्यास जनवरी माह में होगा. मधुपुर में रेलवे सर्कुलेटिंग एरिया का विस्तार किया जायेगा. मधुपुर में यात्रियों की सुविधा के लिए एक नया पैदल ऊपरी पुल बनेगा, जिसकी स्वीकृति रेलवे बोर्ड से मिल चुकी है. यात्रियों के लिए एक वातानुकूलित हॉल भी बनाया जायेगा.
कौशल विकास केंद्र व पार्क भी बनेगा. सर्कुलेटिंग एरिया का विस्तारीकरण होगा, जिस पर रेलवे काम कर रही है. स्टेशन के मुख्य गेट की सड़क तोड़ कर बाइपास सड़क बनाने की बात कही. उन्होंने कहा कि मधुपुर से दिल्ली जाने वाली हमसफर एक्सप्रेस सातों दिन चलेगी. उन्होंने अविलंब सर्कुलेटिंग एरिया पर विस्तार करने के लिए कहा.
डीआरएम पीके मिश्रा ने कहा कि स्टेशन में लगे एस्केलेटर सीढ़ी से एक घंटा में पांच हजार यात्री ढाेये जा सकते है. दिव्यांग व बुजुर्ग यात्री को काफी मदद मिलेगी. फ्री वाई-फाई से एक साथ 70 यात्री प्लेटफाॅर्म पर फायदा उठा सकते हैं. मधुपुर में अंग्रेजों के जमाने में बने हुए कई ऐतिहासिक भवन विरासत के तौर पर हैं, जिन्हें सुंदर और आकर्षक बनाया जायेगा. मधुपुर के लिए कई योजनाओं की स्वीकृति मिली है.
जसीडीह, मधुपुर व गिरिडीह के लिए बनेगी बाइपास रेललाइन, जनवरी में शिलान्यास
सांसद ने मधुपुर रेलवे स्टेशन पर नवनिर्मित एस्केलेटर सीढ़ी का किया उद्घाटन
बावनबीघा में 30 लाख की लागत से रेलवे स्टेडियम के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास
मधुपुर स्टेशन पर मिलेंगी ये सुविधाएं, मिली स्वीकृति
मधुपुर के लिए कई योजनाओं की स्वीकृति मिली है. जिसमें कम्युनिटी हॉल, वातानुकूलित प्रतीक्षालय, ग्रीन पार्क, जल संरक्षण के वाटर स्टोरेज, कंप्यूटर टेक्नीशियन कक्ष आदि शामिल हैं. उन्होंने कहा कि विकास में सांसद डाॅ दुबे की अहम भूमिका है. मौके पर वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त डा. एएन झा, एसडीओ योगेंद्र प्रसाद, संजय यादव, अरुण गुटगुटिया, मोती सिंह, देवता पांडेय, स्टेशन मास्टर एसके सिन्हा, सत्यनारायण रवानी, विद्रोह मित्रा, सुबोध राय, राजेंद्र गुप्ता, अंजनी सिंह, इंस्पेक्टर इंचार्ज श्याम किशोर महतो, आरपीएफ इंस्पेक्टर एके सरकार, आरके पांडेय, शशि सिंह, जेपी यादव आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम के उपरांत डीआरएम ने रेलवे स्टेशन व प्रस्तावित सर्कुलेटिंग एरिया का निरीक्षण किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें