Advertisement
हत्या के लिए उकसाने की एफआइआर
देवघर : नगर थाना क्षेत्र के कुमुदनी घोष रोड बरमसिया मुहल्ला निवासी किशोरी प्रियंका की मौत मामले में छेड़खानी व हत्या के लिए प्रेरित किये जाने की एफआइआर नगर थाने में दर्ज की गयी है. मामले में पति धनंजय महतो सहित पति के साथी नारायण के अलावा बरमसिया निवासी दीपू महथा, कैलाश महथा, भोला महथा, […]
देवघर : नगर थाना क्षेत्र के कुमुदनी घोष रोड बरमसिया मुहल्ला निवासी किशोरी प्रियंका की मौत मामले में छेड़खानी व हत्या के लिए प्रेरित किये जाने की एफआइआर नगर थाने में दर्ज की गयी है. मामले में पति धनंजय महतो सहित पति के साथी नारायण के अलावा बरमसिया निवासी दीपू महथा, कैलाश महथा, भोला महथा, करण मंडल, अजय वर्मा व सूरज कुमार को आरोपित बनाया गया है.
नगर पुलिस ने प्रियंका के पिता धनंजय व उसके साथी नारायण को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कराया. कोर्ट के निर्देश पर इन दोनों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया. उक्त मामला प्रियंका की मां प्रमिला देवी के बयान पर दर्ज किया गया. जिक्र है कि पुत्री ने बेइज्जती बर्दाश्त नहीं कर पायी तो फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
मृतका की मां के मुताबिक उसकी ननद कौशल्या कुमारी ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर करीब दो बजे बरमसिया निवासी दीपू महथा, कैलाश महथा, भोला महथा, करण मंडल, अजय वर्मा, व सूरज कुमार घर पर आये. उसकी पुत्री को जबरन उठा ले जाने की धमकी देने लगे. इस दौरान उन लोगों ने घर पर जमकर हंगामा भी किया.
हो-हल्ला सुनकर जब आसपास के लोग जमा होने लगे तो वे लोग भाग निकले. इस घटना से आहत होकर प्रियंका ने घर का दरवाजा बंद कर फांसी लगा ली. मां प्रमिला के मुताबिक मानसिक प्रताड़ना, लोकलाज व डर के कारण उसकी बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है. प्रमिला ने यह भी कहा है कि उसके साथ गुरुवार रात में पति धनंजय महतो ने मारपीट की थी. गुरुवार की रात में पति अपने साथी नारायण के साथ घर आये और शराब पीने के लिए पैसा मांगने लगे. पैसा देने से इन्कार की, तो उसके साथ पति ने मारपीट की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement