Loading election data...

साइबर ठगी के पैसे से बन रहे भव्य मकान देखकर पुलिस भी हैरान

पालोजोरी : रविवार को पालोजाेरी के कांकी परसनी गांव में छापेमारी करने पहुंची पुलिस ने जब साइबर ठगों के बन रहे मकान देखा तो सब के सब हैरान रह गये. पूरा मकान किसी आलीशान कोठी से कम नहीं लग रहा था. साइबर ठगी में पकड़े गये अलाउद्दीन मिंया के पुत्र निसार अंसारी, नियामत अंसारी का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2018 6:49 AM
पालोजोरी : रविवार को पालोजाेरी के कांकी परसनी गांव में छापेमारी करने पहुंची पुलिस ने जब साइबर ठगों के बन रहे मकान देखा तो सब के सब हैरान रह गये. पूरा मकान किसी आलीशान कोठी से कम नहीं लग रहा था. साइबर ठगी में पकड़े गये अलाउद्दीन मिंया के पुत्र निसार अंसारी, नियामत अंसारी का पुत्र वसीम अंसारी, कयूम अंसारी का पुत्र अशरफ अंसारी, ताहिर अंसारी का पुत्र मोइन अंसारी व कयूम अंसारी का पुत्र नसीम अंसारी एक ही परिवार से हैं.
साइबर अपराध के जरिये कमाये पैसे से गांव में लाखों का मकान बनवा रहा है. मकान की डिजाइन को देख कर सहज ही इसमें की खर्च का अनुमान लगाया जा सकता है.
बाइक पर लिख रखी थी रेस टू ड्राइव
पुलिस ने इनके पास से दो महंगी बाइक अपाची व केटीएम ड्यूक बरामद की है. केटीएम ड्यूक बाइक नंबर नहीं लिखा था, लेकिन उनकी शान ओ शौकत बाइक के मिरर लाइट के ऊपर लिखे स्लोगन रेस टू ड्राइव बता रहे थे.
आइएमइआइ नंबर के जरिये हुई गिरफ्तारी
सभी साइबर आरोपी लोगों को बैंक अधिकारी बन कर ठगी को अंजाम देते थे. पुलिस ने इन्हें उनके आइएमआइ व कांटेक्ट के आधार पर पहचान की व गिरफ्तार किया. पुलिस की इस छापेमारी अभियान से साइबर आरोपितों में हड़कंप देखा जा रहा है. साइबर डीएसपी नेहा बाला व सारठ एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह ने आरोपितों से पूछताछ की. साइबर आरोपितों ने पुलिस के समक्ष संलिप्तता स्वीकारी है.

Next Article

Exit mobile version