25 फीसदी अनुदान पर करें गाय पालन
देवघर: गव्य विकास विभाग के माध्यम नाबार्ड द्वारा किसानों को 25 फीसदी अनुदान पर गाय पालन उद्योग का अवसर दिया जा रहा है. नाबार्ड की नयी योजना डीइडीएस के तहत किसानों को 25 फीसदी अनुदान पर गाय उपलब्ध करायी जायेगी. इस योजना के तहत नाबार्ड के पास लगभग दो करोड़ रुपये का फंड है. डीइडीएस […]
देवघर: गव्य विकास विभाग के माध्यम नाबार्ड द्वारा किसानों को 25 फीसदी अनुदान पर गाय पालन उद्योग का अवसर दिया जा रहा है. नाबार्ड की नयी योजना डीइडीएस के तहत किसानों को 25 फीसदी अनुदान पर गाय उपलब्ध करायी जायेगी.
इस योजना के तहत नाबार्ड के पास लगभग दो करोड़ रुपये का फंड है. डीइडीएस योजना का लाभ लघु सीमांत व प्रगतिशील किसान उठा पायेंगे. इसमें दो गाय, पांच गाय व 10 गाय की योजना है. जिला गव्य विकास पदाधिकारी संजीव रंजन ने बताया कि दो गाय में 87,500 रुपया, पांच गाय में 2,47,625 व 10 गाय में 4,90,250 रुपया ऋण के तौर पर उपलब्ध कराया जायेगा. बैंकों के माध्यम से किसानों को ऋण की राशि उपलब्ध करायी जायेगी. नाबार्ड द्वारा अनुदान की राशि सीधे बैंकों को भेज दिया जायेगा.
कैसे पायें योजना का लाभ
किसान अपने क्षेत्र के संबंधित बैंक जायेंगे व बैंक से ही किसानों को केसीसी के तर्ज गाय पालन का एक आवेदन दिया जायेगा. आवेदन में मुखिया की अनुशंसा अनिवार्य है. आवेदन के साथ एलपीसी, वोटर कार्ड व आधार कार्ड भी अनिवार्य है. इस योजना का लाभ लेने के लिए बीपीएल अनिवार्य नहीं है. आवेदन संबंधित बैंक में ही जमा कर देना है. उसके बाद बैंक के स्तर से किसानों को सूचित किया जायेगा.