नियमित अध्ययन से प्रतियोगिता परीक्षा में मिलेगी सफलता
देवघर: मैट्रिक व इंटर में सफल छात्र-छात्रओं को आगे की पढ़ाई के लिए उचित सलाह की आवश्यकता पड़ती है, ताकि विषयों का चयन कर सही दिशा में आगे की पढ़ाई शुरू की जाये. इसमें करियर एक्सपर्ट की भूमिका भी महत्वपूर्ण रहती है. प्रभात खबर कार्यालय में शनिवार को करियर एक्सपर्ट फिजिक्स क्लासेस कोचिंग संस्थान के […]
देवघर: मैट्रिक व इंटर में सफल छात्र-छात्रओं को आगे की पढ़ाई के लिए उचित सलाह की आवश्यकता पड़ती है, ताकि विषयों का चयन कर सही दिशा में आगे की पढ़ाई शुरू की जाये. इसमें करियर एक्सपर्ट की भूमिका भी महत्वपूर्ण रहती है.
प्रभात खबर कार्यालय में शनिवार को करियर एक्सपर्ट फिजिक्स क्लासेस कोचिंग संस्थान के निदेशक अनिल कुमार ने इंजीनियरिंग व मेडिकल के क्षेत्र में करियर बनाने की इच्छा रखने वाले मैट्रिक व इंटर के सफल छात्र-छात्रएं को दूरभाष पर सलाह दी. इस दौरान श्री कुमार ने आर्ट्स व कॉमर्स के छात्रों के करियर के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा में सफल होने के लिए नियमित अध्ययन जरूरी है.
नियमित अध्ययन से विषयों पर ध्यान केंद्रीत रहता है. जो छात्र इंजीनियरिंग व मेडिकल के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं उन्हें 10 वीं के बाद से ही तैयारी शुरू कर देना चाहिए. हालांकि इस दौरान फोकस स्कूल की पढ़ाई में ही होना चाहिए. चूंकि आइआइटी के रिजल्ट में 12वीं का मॉर्क्स जुड़ता है. छात्रों को फिजिक्स, केमिस्ट्री व मैथ को मजबूत करना होगा. मेडिकल के छात्रों को इसमें बायोलॉजी पर पकड़ मजबूत रखनी होगी. छात्रों को एचसी वर्मा व फिजिक्स के इरोडोव पुस्तक का अधिक अध्ययन करना चाहिए. आइआइटी व एनआइटी की प्रवेश परीक्षा में इन पुस्तकों से अधिक सवाल पूछे जाते हैं. 10 वीं व 12वीं की पढ़ाई के साथ-साथ मेडिकल व इंजीनियरिंग की तैयारी करने वाले छात्र अच्छे संस्थान से टेस्ट सीरिज में भी शामिल होकर अपना मूल्यांकन कर सकते हैं.
कम खर्च में भी तकनीकी शिक्षा
श्री कुमार ने बताया कि कम खर्च में भी तकनीकी शिक्षा ग्रहण कर करियर बनाया जा सकता है. अच्छे संस्थान से आइटीआइ की पढ़ाई पूरी करने के बाद रेलवे की तैयारी कर सकते हैं. इसमें लोको पायलट, इएसएम व टेक्नीशियन के पदों पर नियुक्ति होने की संभावना है. जबकि पॉलिटेक्नीक का कोर्स करने के बाद बेहतर सरकारी नौकरी मिलने की पूरी संभावना रहती है. पॉलिटेक्नीक का कोर्स आइआइटी व एनआइटी के तर्ज पर होती है.