Loading election data...

पुलिस को देखकर भाग रहा साइबर ठग गिरफ्तार

सारठ बाजार : सारठ पुलिस ने एसबीआइ सारठ एटीएम के पास से एक शातिर साइबर ठग को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने उसकी पहचान पालाजोरी थाना क्षेत्र के महुआडाबर गांव के सद्दाम अंसारी (पिता ताजिम अंसारी) के रूप में की है. एसबीआइ एटीएम के पास से गुजर रहे गश्ती दल को देखकर सद्दाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2018 7:58 AM
सारठ बाजार : सारठ पुलिस ने एसबीआइ सारठ एटीएम के पास से एक शातिर साइबर ठग को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने उसकी पहचान पालाजोरी थाना क्षेत्र के महुआडाबर गांव के सद्दाम अंसारी (पिता ताजिम अंसारी) के रूप में की है. एसबीआइ एटीएम के पास से गुजर रहे गश्ती दल को देखकर सद्दाम अंसारी भागने लगा था.
शक होने पर प्रशिक्षु अवर पुलिस निरीक्षक मनोज कुजूर समेत पुलिस बल ने दबोच लिया. थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि युवक के पास तीन फर्जी सिम कार्ड, एक रेडमी का मोबाइल, दो एटीएम कार्ड ,आधार कार्ड , एक ड्राइविंग लाइसेंस व साइबर ठगी के 38 हजार बरामद किये गये.
साइबर अपराधी युवक ने बताया कि बैंक अधिकारी बनकर ओटीपी हासिल कर बैंक खाता 38033325099 व 916010084644898 में ट्रांसफर कर एटीएम कार्ड से पैसे की निकासी करता था. 10 नवंबर को 1.06 लाख की ऑनलाइन शॉपिंग करता था. युवक ने दोनों खाते से दो महीने में पांच लाख की साइबर ठगी कर ली है.
अपराधी दुमका के दुधानी चौक व सारठ एटीएम के माध्यम से ठगी के पैसे की निकासी की है. सद्दाम ने जुर्म कबूला कि चह दुमका जिला के मसलिया थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव के रजाउल अंसारी के साथ मिल साइबर अपराध करता था.

Next Article

Exit mobile version