जमीन विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या

देवघर : रिखिया थाना क्षेत्र में कांवरिया पथ से कुछ दूरी पर भैरवघाट खिजुरिया जंगल के पास पुलिस ने 26 वर्षीय युवक का शव बरामद किया है. मृतक रिखिया थाना क्षेत्र के तेलिया नवाडीह गांव निवासी मदन महथा का पुत्र विक्की महथा था. विक्की को छह गोली मारी गयी है. उसके माथे में दो तथा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2018 8:06 AM

देवघर : रिखिया थाना क्षेत्र में कांवरिया पथ से कुछ दूरी पर भैरवघाट खिजुरिया जंगल के पास पुलिस ने 26 वर्षीय युवक का शव बरामद किया है. मृतक रिखिया थाना क्षेत्र के तेलिया नवाडीह गांव निवासी मदन महथा का पुत्र विक्की महथा था. विक्की को छह गोली मारी गयी है. उसके माथे में दो तथा पेट, पीठ, कंधे व हाथ में एक-एक गोली मारी गयी है.

विक्की की मां कौशल्या देवी के अनुसार, बुधवार को विक्की अपनी पत्नी को ससुराल से लाकर घर पहुंचाया व शाम में अपनी पल्सर बाइक से घर से निकला, जिसके बाद वापस नहीं लौटा. शुक्रवार को विक्की का शव जंगल में पड़े हाेने की सूचना स्थानीय मुखिया अमर पासवान ने पुलिस को दी. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी जेपी तिर्की व एएसआइ आरवी सिंह पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल से छह खोखा व विक्की का पर्स बरामद किया, जिसमें उसकी फोटो थी.

घटना के पास दो पेटी बीयर व शराब की खाली बोतलें पायी गयी. विक्की की पल्सर बाइक व मोबाइल भी गायब है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि जमीन विवाद में विश्वास में लेकर विक्की की हत्या कर दी गयी है, चूंकि कुछ दिनों से उसकी जमीन की बिक्री को लेकर विवाद चल रहा था. पुलिस विक्की के साथियों के बारे में पता लगा रही है. विक्की के मोबाइल का सीडीआर भी निकाला जा रहा है.

भैरवघाट के पास बना अड्डाबाजी का केंद्र
भैरवघाट के समीप खिजुरिया जंगल इन दिनों अड्डाबाजी का केंद्र बन गया है. भैरवघाट के आसपास शराब व बीयर की खाली बोतलें बड़े पैमाने पर फेंकी गयी है. आसपास के लोगों के अनुसार, जंगल-झाड़ की आड़ लेकर दिनभर शराबियों व नशेड़ियों का यहां आना-जाना लगा रहता है. देर शाम तक यहां अड्डेबाजी होती है.
दोपहर में जो लोग पिकनिक मनाने आते हैं, वे लोग भी असुरक्षित महसूस करते हैं. थाना प्रभारी ने कहा कि भैरवघाट के आसपास पुलिस की गश्ती बढ़ायी जायेगी. नशेड़ियों व अड्डबाजी करने वालों पर पुलिस कार्रवाई करेगी. इस इलाके में लोग पिकनिक मनाने आते हैं, इसलिए पुलिस की सुरक्षा बढ़ायी जायेगी. विक्की महथा की हत्या भी पीने-खाने के दौरान हुई है. आवेदन प्राप्त होने के बाद एफआइआर दर्ज होगी.