अजय यादव @ देवघर
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस)के प्रमुख मोहन भागवत ने देवघर सहित संपूर्ण भारत में जल संकट पर चिंता जाहिर की. इस संकट से उबरने के लिए उन्होंने जल संचयन की जरूरत बतायी.
संघ प्रमुख सत्संग आश्रम के आचार्य देव से शिष्टाचार मुलाकात के लिए देवघर स्थित सत्संगनगर पहुंचेथे.इसी दौरान उन्होंने देवघर के विधायक से सिंचाई की लंबित योजनाओं सहित पुनासी जलाशय योजना को जल्द से जल्द पूरा करवाने में सहयोग करने अपील की.
इससे पूर्व, आचार्य देव और श्री भागवत का संवाद बांग्ला भाषा में हुआ. इस दौरान श्री भागवत ने बतायाकि पूरा देश 11 जोन में बंटा है.शनिवारको वाराणसी में कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद रांची के रास्ते रविवारको देवघर पहुंचे हैं. यहां से वह एक कार्यक्रम में शामिल होने भागलपुर चले गये.