देवघर में छह घंटे रहे आरएसएस प्रमुख, जल बचाने का दिया संदेश
देवघर : आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत रविवार को देवघर पहुंचे. यहां सत्संग आश्रम के आचार्य देव श्रीश्री बड़ दा से शिष्टाचार मुलाकात की. बातचीत के क्रम में आचार्य देव ने देवघर में जलसंकट से उन्हें अवगत कराया. आरएसएस प्रमुख ने देवघर सहित सम्पूर्ण भारत में जल संकट पर चिंता जाहिर करते हुए देशवासियों से जल […]
देवघर : आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत रविवार को देवघर पहुंचे. यहां सत्संग आश्रम के आचार्य देव श्रीश्री बड़ दा से शिष्टाचार मुलाकात की. बातचीत के क्रम में आचार्य देव ने देवघर में जलसंकट से उन्हें अवगत कराया. आरएसएस प्रमुख ने देवघर सहित सम्पूर्ण भारत में जल संकट पर चिंता जाहिर करते हुए देशवासियों से जल संचयन की अपील की.
आरएसएस प्रमुख सबसे पहले श्रीश्री अनुकूलचंद्र ठाकुर के प्रार्थना स्थल व समाधि स्थल पर गये तथा शीश नवाया. इस दौरान करीब दो घंटे तक वे आश्रम में रुके. बातचीत में श्री भागवत ने देवघर विधायक नारायण दास व स्वयंसेवकों से देवघर व आसपास के इलाके में पेयजल की लंबित योजनाओं पुनासी जलाशय योजना आदि को जल्द से जल्द पूरा करवाने में पहल करने की बात कही.
बांग्ला में की बात
इससे पहले आरएसएस प्रमुख ने बांग्ला में संबोधित करते हुए सत्संग के आचार्य श्रीश्री बड़ दा को शॉल व शुभ कार्यों के लिए प्रयुक्त नारियल भेंट किया. उन्होंने बताया कि उनके संगठन की अोर से पूरे देश को 11 जोन में विभक्त किया गया है. शनिवार को वाराणसी में कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद वाया रांची देवघर पहुंचे हैं. यहां से उन्हें भागलपुर में एक कार्यक्रम में शिरकत करना है. सत्संग प्रबंधन के पदाधिकारियों ने बांग्ला भाषा की उनकी जानकारी के संबंध में पूछने पर उन्होंने बताया कि शुरूआती दौर में चार वर्ष कोलकाता में व्यतीत किये थे.
उसी दौरान उन्होंने बांग्ला सीखा. जो अब भी उनके जेहन में है. वहीं सत्संग आश्रम में नाश्ता ग्रहण करने के बाद सुबह 11.30 बजे वे शहर के माथाबांध मुहल्ला स्थित आरएसएस के वरिष्ठ कार्यकर्ता के घर पहुंचे. इस अवसर पर बबाय दा, वरिष्ठ सदस्य शिवानंद प्रसाद, आरएसएस नेता सह चिकित्सक डॉ युगल चौधरी सहित सत्संग के अनुयायी मौजूद थे.
आरएसएस के वरिष्ठ कार्यकर्ता के घर किया भोजन : सत्संग से निकलने के बाद आरएसएस प्रमुख श्री भागवत माथाबांध स्थित आरएसएस के वरिष्ठ कार्यकर्ता के घर पहुंचे. जहां घंटे भर विश्राम के पश्चात दोपहर का भोजन ग्रहण किया. इसके बाद दोपहर 2.30 बजे वे भागलपुर के लिए रवाना हो गये.
पुलिस छावनी में तब्दील था सत्संग आश्रम
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के आगमन व श्रीश्री बड़ दा से मुलाकात के दौरान सत्संग नगर इलाका व माथाबांध निवासी आरएसएस कार्यकर्ता के आवास में विश्राम के दौरान पूरा परिसर पुलिस छावनी में तब्दील था. उनके आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन की अोर से अनुमंडल पदाधिकारी विशाल सागर, सीअो जयवर्धन कुमार सहित अन्य कई पदाधिकारी व सुरक्षा कर्मी अगुवाई में लगे हुए थे. इधर, सत्संग-भिरखीबाद सड़क अौर देवघर-दुमका मुख्य सड़क को प्रशासन की अोर से वन-वे किया गया था.