गांधी प्रतिमा स्थल पर जुटे कांग्रेसी कार्यकर्ता, लाठी चार्ज के विरोध में धरना-प्रदर्शन
देवघर : पारा शिक्षकों व मीडियाकर्मियों पर लाठी चार्ज के विरोध में झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार के निर्देश पर जिला इकाई के पदाधिकारियों ने सोमवार को गांधी प्रतिमा स्थल पर धरना-प्रदर्शन किया. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ने भाजपा व रघुवर सरकार की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि पारा टीचर […]
देवघर : पारा शिक्षकों व मीडियाकर्मियों पर लाठी चार्ज के विरोध में झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार के निर्देश पर जिला इकाई के पदाधिकारियों ने सोमवार को गांधी प्रतिमा स्थल पर धरना-प्रदर्शन किया.
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ने भाजपा व रघुवर सरकार की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि पारा टीचर अपने वाजिब हक मांगने के लिए शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे. वहीं दूसरी अोर मीडिया कर्मी समाचार संकलन कर रहे थे. भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर इन लोगों पर लाठी चलाकर उन्हें गंभीर रूप से घायल करना लोकतंत्र की हत्या है.
जिलाध्यक्ष ने सरकार से मांग की है कि जेल भेजे गये पारा शिक्षकों को रिहा किया जाये तथा बर्खास्त शिक्षकों की सेवा बहाल की जाये. इस अपराध के दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की. जिलाध्यक्ष ने मीडिया पर हमले को लोकतंत्र पर हमला कहा. उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी इस घटना का पुरजोर विरोध करती है अौर सड़क से लेकर सदन तक पारा शिक्षकों के साथ है.
वर्तमान में पारा शिक्षक के साथ-साथ मनरेगा कर्मी व मुखिया संघ भी हड़ताल पर हैं, जिससे शिक्षा व विकास के कार्य प्रभावित हो गया है. ऐसे असंवेदनशील सरकार को आगामी चुनाव में जनता सबक सिखायेगी. मौके पर अजीत प्रसाद साह, उदय प्रकाश, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र दास, फैयाज कैशर सहित दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे. यह जानकारी मीडिया प्रभारी शुकदेव दुबे ने दी.
इंदिरा गांधी की जयंती मनी
देवघर. भारतीय गण परिषद के तत्वावधान में स्थानीय बेला बगान में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर दर्जनों कार्यकर्ताओं ने अपनी भागीदारी दिखायी. सबों ने इंदिरा गांधी की तस्वीर पर बारी-बारी से पुष्प अर्पित किये. इस अवसर पर संयोजक महेश कुमार सुमन के अलावा हलधर सिंह, करूणा सिंह, रंजीत राणा, कांग्रेस मंडल, अनुप कुमार लाल आदि थे.