मूकबधिर महिला यौन शोषण कांड में एक महिला गिरफ्तार

देवघर : 2015 में कुंडा थाना क्षेत्र की एक मूकबधिर महिला को शादी का झांसा देकर बेचने का प्रयास व यौन शोषण किये जाने के मामले में पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान उक्त कांड की एक नामजद महिला गादी बलिया गांव निवासी माला देवी उर्फ मंजू देवी को गिरफ्तार किया गया. कुंडा पुलिस के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2018 4:44 AM
देवघर : 2015 में कुंडा थाना क्षेत्र की एक मूकबधिर महिला को शादी का झांसा देकर बेचने का प्रयास व यौन शोषण किये जाने के मामले में पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान उक्त कांड की एक नामजद महिला गादी बलिया गांव निवासी माला देवी उर्फ मंजू देवी को गिरफ्तार किया गया. कुंडा पुलिस के अनुसार गिरफ्तार माला उर्फ मंजू एक क्षेत्रीय राजनीतिक पार्टी की मोहनपुर प्रखंड अध्यक्ष है.
उसे महिला पुलिस की निगरानी में रखा गया है. मंगलवार सुबह कुंडा थाने की पुलिस मंजू उर्फ माला को कोर्ट में पेश करायेगी. कुंडा पुलिस के मुताबिक मूकबधिर महिला के पिता ने 30 मई 2015 को एफआइआर दर्ज करायी थी. इसमें शादी का झांसा देकर पुत्री को बेचने का प्रयास व यौन शोषण कर देवघर-सारवां मुख्य पथ के समीप फेंक देने का आरोप लगाया था.
मामले में उसने माला देवी समेत ऑटो पर पहुंचे एक महिला व तीन अज्ञात लोगों को आरोपित बनाया था. मामले का सुपरविजन एसडीपीओ ने किया था व सत्य पाकर माला देवी की गिरफ्तारी का निर्देश आइओ को जारी किया था. मामले में एसपी द्वारा रिपोर्ट-2 भी निर्गत कर दिया गया है. कांड के आइओ कुंडा थाना के एसआइ बीके यादव ने बताया कि कांड की पीड़िता गायब है, जिसका अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है.

Next Article

Exit mobile version