पिस्टल के साथ वांटेड गिरफ्तार
मारगोमुंडा : थाना क्षेत्र के बनसिमी में पुलिस ने छापेमारी कर वांटेड आजाद अंसारी उर्फ नुनु को पिस्टल के साथ पकड़ा. आजाद पर कई संगीन मामले दर्ज हैं. काफी दिनों से मारगोमुंडा व गिरिडीह जिले की पुलिस को उसकी तलाश में थी. बताया जाता है कि आजाद अंसारी के बनसिमी में होने की सूचना पर […]
मारगोमुंडा : थाना क्षेत्र के बनसिमी में पुलिस ने छापेमारी कर वांटेड आजाद अंसारी उर्फ नुनु को पिस्टल के साथ पकड़ा. आजाद पर कई संगीन मामले दर्ज हैं.
काफी दिनों से मारगोमुंडा व गिरिडीह जिले की पुलिस को उसकी तलाश में थी. बताया जाता है कि आजाद अंसारी के बनसिमी में होने की सूचना पर मारगोमुंडा थाना प्रभारी पीसी सिन्हा, गिरिडीह जिले के अहिल्यापुर थाना प्रभारी फैज अहमद, ताराटांड थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी के संयुक्त रूप में गांव में छापेमारी कर आजाद की घेराबंदी की गयी और उसे पकड़ा. उसके पास से छह राउंड का देसी कट्टा, एक गोली, चाकू के अलावा एक बिना नंबर की पल्सर बाइक व तीन मोबाइल फोन बरामद किया गया.
बताया जाता है कि आजाद पर मारगोमुंडा थाना में अपराध में संलिप्त होने का मामला दर्ज है और वह फरार चल रहा था. पुलिस इसी गांव से पूर्व में इम्तियाज अंसारी नामक इसके सहयोगी को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. आजाद की तलाश अहिल्यापुर, गांडेय, ताराटांड व मारगोमुंडा पुलिस कर रही थी. इसके खिलाफ अहिल्यापुर थाना कांड संख्या 51/18 और 80/18 दर्ज है.
जिसमें हत्या, लूट और छिनतई जैसे संगीन आरोप हैं. ताराटांड व गांडेय में भी छिनतई व लूट का अलग-अलग मामला दर्ज है. बताया जाता है कि पहले यह छोटी-मोटी चोरी किया करता था, लेकिन धीरे-धीरे वांटेड बन गया. पुलिस ने बताया कि पूछताछ में कई कांडों का खुलासा हो सकता है. छापेमारी में एएसआई रंजीत सिंह व विनोद महतो समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे.