अगले साल से पीटीआइ या बीआइटी में होगी पढ़ाई, देवघर एम्स में एमबीबीएस डिग्री
देवघर : देवघर एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) में शैक्षणिक वर्ष 2019-20 से एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू हो जायेगी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा देवघर एम्स को नये शैक्षणिक सत्र से एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू करने का निर्देश दिया है. 50 सीटों पर दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 25 एवं 26 मई […]
देवघर : देवघर एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) में शैक्षणिक वर्ष 2019-20 से एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू हो जायेगी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा देवघर एम्स को नये शैक्षणिक सत्र से एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू करने का निर्देश दिया है. 50 सीटों पर दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 25 एवं 26 मई को होगी.
दिल्ली एम्स के अधीन होने वाली एमबीबीएस की पढ़ाई के निर्णय के बाद प्रशासन भी रेस हो गया है. एम्स निर्माण के तहत वर्तमान में बाउंड्री वाल का काम किया जा रहा है. ऐसे में अस्थायी तौर पर पंचायत प्रशिक्षण संस्थान (पीटीआइ) डाबरग्राम अथवा बीआइटी जसीडीह में एमबीबीएस पढ़ाई शुरू कराये जाने की संभावना है. जानकारी के अनुसार, प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 30 नवंबर से तीन जनवरी तक चलेगा. प्रपत्रों के मिलान एवं आवश्यक कागजातों की जांच के बाद फाइनल रजिस्ट्रेशन 21 फरवरी से 12 मार्च 2019 तक किया जायेगा.
50 सीटों पर दाखिले के लिए होगी प्रवेश परीक्षा
25-26 मई 2019 को होगी प्रवेश परीक्षा
30 नवंबर से तीन जनवरी तक होगा रजिस्ट्रेशन
एम्स देवघर का इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप होने में वक्त लगेगा. बाउंड्रीबॉल का निर्माण का काम चल रहा है. पढ़ाई के लिए किसी अस्थायी बिल्डिंग को लिया जायेगा. निर्देश आने पर कोशिश करेंगे कि पीटीआइ डाबरग्राम या बीआइटी मेसरा जसीडीह के भवन का उपयोग करेंगे. दोनों ही बिल्डिंग सरकार द्वारा बनायी गयी है.’
राहुल कुमार सिन्हा, डीसी देवघर