देवघर : कुंडा थानांतर्गत चरकीपहाड़ी निवासी वार्ड नंबर-36 के पार्षद कार्तिक प्रसाद यादव के सामने से उनके बेटे की ग्लैमर बाइक स्टार्ट कर चोर फरार हो गया. इस दौरान वार्ड पार्षद शोर मचाते रहे व पीछा भी किया. तबतक वे लोग पुराना कुंडा थाना होकर आगे की तरफ फरार हो गये. घटना को लेकर वार्ड पार्षद कार्तिक ने अज्ञात चोर के खिलाफ कुंडा थाने में एफआइआर दर्ज करायी है.
जिक्र है कि पुत्र श्याम कुमार की ग्लैमर बाइक (जेएच 15 एम 9290) घर के सामने खड़ी थी. बुधवार शाम करीब 5:40 बजे घर के सामने खड़ी पुत्र की ग्लैमर बाइक का हैंडिल लॉक तोड़कर अज्ञात व्यक्ति स्टार्ट करने लगा.
जब तक दौड़कर घर से बाहर आये तब तक वह बाइक स्टार्ट कर निकल गया. उसके साथ-साथ एक और बाइक जाते देखा. हल्ला किया तो पुराना कुंडा थाना की तरफ भागने लगा. पीछा किया तब तक फरार हो गया. मामला दर्ज कर कुंडा थाने की पुलिस पड़ताल में जुटी है.