Advertisement
रिखिया में चोरों ने एटीएम तोड़ा, पर नहीं निकाल सके कैश
देवघर : देवघर में चोरों का मनोबल इस कदर बढ़ा है कि अब एटीएम भी तोड़ने लगे हैं और पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है. कहने को तो इलाके में रात भर पुलिस गश्ती करती है, बावजूद एटीएम तोड़ते चोरों को पुलिस नहीं पकड़ सकी. रिखिया थानांतर्गत बाबूडीह गांव में उपप्रमुख उषा देवी के […]
देवघर : देवघर में चोरों का मनोबल इस कदर बढ़ा है कि अब एटीएम भी तोड़ने लगे हैं और पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है. कहने को तो इलाके में रात भर पुलिस गश्ती करती है, बावजूद एटीएम तोड़ते चोरों को पुलिस नहीं पकड़ सकी. रिखिया थानांतर्गत बाबूडीह गांव में उपप्रमुख उषा देवी के घर में सटे बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम चोरों ने उखाड़ ली और इसे ले जाने के लिए कमरे से बाहर भी कर लिये थे.
घरवालों की खुली नींद, तो भागे चोर. इसी बीच घर वालों की नींद खुल गयी, तो उसी हालत में टूटी एटीएम छोड़ कर चोर फरार हो गये. घटना बुधवार रात की बतायी जा रही है. टूटी एटीएम के पास चोरों ने एक रस्सी व दो बांस का बल्ला छोड़ दिया था. मामले की सूचना पाकर सुबह में एटीएम संचालित करने वाली एजेंसी के प्रतिनिधि सहित रिखिया थाने की पुलिस छानबीन के लिए पहुंची.
बताया जाता है कि चोरों ने एटीएम क्षतिग्रस्त किया है, लेकिन उससे पैसे नहीं निकाल पाये. वहीं काउंटर में लगा सीसीटीवी कैमरा लेकर चोर फरार हो गये. समाचार लिखे जाने तक इस संबंध में रिखिया थाने में कोई शिकायत नहीं दी गयी है. पूछने पर रिखिया थाना प्रभारी जेपी तिर्की ने बताया कि अब तक इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है. जिस एटीएम को तोड़ा गया है, वह बैंक ऑफ इंडिया का है. उक्त एटीएम रिखिया-मोहनपुर पथ पर स्थित है.
आउटसोर्स पर एफएसएस एजेंसी करती है संचालित
बैंक ऑफ इंडिया के क्रेडिट मैनेजर राकेश रंजन के मुताबिक बाबूडीह में उक्त एटीएम का संचालन आउटसोर्सिंग पर एफएसएस एजेंसी को दिया गया है. एटीएम की सुरक्षा व मेंटेनेंस का दायित्व एजेंसी पर ही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement